Axiom Mission-4: अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से बुधवार को Axiom Space का Axiom-4 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया. इस ऐतिहासिक मिशन में भारतीय वायुसेना (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बतौर मिशन पायलट शामिल हैं. शुभांशु इस मिशन के जरिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा कर रहे हैं. शुभांशु शुक्ला की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को उनके माता-पिता ने लाइव देखकर भावुक हो गए.
भावुक हुई शुभांशु की मां
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा पर लखनऊ स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है. Axiom Space के Axiom Mission-4 का हिस्सा बने शुभांशु की सफलता पर उनकी मां आशा शुक्ला भावुक हो उठीं. उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे.
#WATCH लखनऊ: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला अपने बेटे के लिए खुशी से भावुक हो गईं, जो #AxiomMission4 का हिस्सा है। pic.twitter.com/s2mSrJtWIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष की उड़ान
Axiom-4 मिशन के क्रू मेंबर्स स्पेसएक्स के नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर फाल्कन-9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष की ओर रवाना हुए. इस मिशन का नेतृत्व अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं. वहीं भारत के शुभांशु शुक्ला बतौर मिशन पायलट शामिल हैं. इस मिशन में हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की भी मिशन विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं. इस मिशन के जरिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा दिया जाएगा.
#Axiom4Mission ने अमेरिका के फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। इस मिशन का संचालन भारत के IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कर रहे हैं। क्रू कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट पर एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा… pic.twitter.com/qxs7EtSbcq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
41 साल बाद अंतरिक्ष में भारतीय की वापसी
Axiom-4 मिशन के साथ शुभांशु शुक्ला, 41 साल बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की ऐतिहासिक यात्रा की थी. शुभांशु की इस उपलब्धि पर भारत समेत लखनऊ में उत्सव का माहौल है.