महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर्व के दिन हुई भीषड़ भगदड़ को लेकर एक नई और बेहद अहम जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर्व के दिन कुल 37 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से 30 लोग संगम घाट नोज पर मृत हुए थे वहीं सात लोगों की मृत्यु अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में हुई थी. महाकुंभ के सोशल मीडिया आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह जानकारी बुधवार दोपहर सभी से साझा की गई. इसमें बताया गया कि महाकुंभ मेला- 2025 में मौनी अमावस्या पर्व पर संगम तट पर हुई घटना के दौरान 30 लोगों और अन्य स्थानों पर कुल सात लोगों की जान गई थी जिनके शरीर पर चोटें पाई गईं, कुल 37 लोगों की दुःखद मृत्यु हुई थी.
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 लाख रुपए मुआवजे का हुआ था ऐलान
वहीं यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया था जिसमें से 35 मृतकों के आश्रितों के बैंक खाते में 25-25 लाख की धनराशि भेजी जा चुकी है वहीं एक शव की पहचान न हो पाने की वजह से ओर एक शव लावारिश होने के कारण यानी कि कुल 2 लोगों को यह मुआवजा की धनराशि नहीं गई है.
