Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 का समापन हो चुका है. 45 दिनों में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. बॉलीवुड सितारों ने भी यहां आकर संगम स्नान कर सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, ईशा गुप्ता, रवीना टंडन, विवेक ओबेराय, अनुपम खेर, हेमामालिनी, रवि किशन, तमन्ना भाटिया और सोनाली बेंद्रे समेत तमाम दिग्गज कलाकार यहां पहुंचे। अभिनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़े अन्य आर्टिस्ट जिनमें रेमो डिसूजा, शान, कैलाश खेर, शेखर सुमन और उदित नारायण ने भी यहां उपस्थिति दर्ज कराई.
शीर्ष उद्योगपति भी हुए शामिल
नेताओं, कलाकारों के साथ-साथ देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने भी यहां अपनी आस्था प्रकट की और पूरी श्रद्धा से संगम में स्नान किया. इनमें देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पूरी फैमिली के साथ यहां स्नान करने पहुंचे. इसके अलावा गौतम अडानी ने भी परिवार समेत श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अनिल अंबानी, ओला के मालिक भाविश अग्रवाल, लक्ष्मी मित्तल, आनंद पीरामल और अशोक हिंदुजा भी अपने परिवार समेत यहां आए.
खिलाड़ियों का भी लगा जमघट
विभिन्न खेलों के बड़े नाम भी महाकुम्भ का हिस्सा बने. सुनील गावस्कर, सुरेश रैना, खली, साइना नेहवाल, बाइचुंग भूटिया, अनिल कुंबले, आरपी सिंह और ईशांत शर्मा ने न सिर्फ संगम में पावन डुबकी लगाई, बल्कि यहां आकर साधु संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
डिजिटल महाकुंभ रहा आकर्षण का केंद्र
इस बार महाकुंभ का सबसे प्रमुख आकर्षण डिजिटल महाकुंभ रहा. पहली बार महाकुंभ की वेबसाइट के साथ-साथ एप को भी लांच किया गया. इसके अलावा, एआई चैटबॉट के माध्यम से लोगों को महाकुम्भ के बारे में जानने और भ्रमण की सुविधा प्रदान की गई. गूगल के साथ पहली बार नेवीगेशन को लेकर एमओयू किया गया. डिजिटल खोया पाया केंद्र के माध्यम से हजारों लोगों को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली.