22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ में स्वच्छता और सेवा में योगदान देने वालों को CM योगी करेंगे सम्मानित

Mahakumbh 2025: आज सीएम योगी महाकुंभ में सफाई और सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सफाई और मेला कर्मियों को सम्मानित करेंगे, उनकी मेहनत और योगदान की सराहना करेंगे. इस मौके पर रेल मंत्री सहित कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ का मेला का आज औपचारिक रूप से समाप्त होने जा रहा है. इस दिन को खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेला परिसर पहुंचकर उत्तम प्रदर्शन करने वाले मेला कर्मियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित करने वाले हैं. इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ डिप्टी समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आज सुबह प्रयागराज पहुंच जाएंगे.

महाशिवरात्रि पर समाप्त हुआ महाकुंभ 

45 दिन से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले का समापन महाशिवरात्रि के दिन अमृत स्नान के साथ हुआ. इस मौके को यादगार बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों की बारिश की गई. लेकिन मेले की समाप्ति की औपचारिक घोषणा सीएम योगी के द्वारा 27 फरवरी के दिन की जा रही है. सीएम योगी उन सभी सफाई कर्मियों और मेला कर्मियों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने महाकुंभ के मेले में सबसे अच्छा कार्य किया. महाशिवरात्रि के दिन दिनवायुसेना ने संगम में डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं और महाकुंभ के भव्य आयोजन को सम्मान दिया.

महाशिवरात्रि पर 1.35 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी 

महाशिवरात्रि के दिन बाकी दिनों के मुकाबले सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. कल लगभग 1.35 करोड़ लोगों ने महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान किया है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस 144 साल बाद आए महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में इस वर्ष  66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है. महाकुंभ के इस सफल आयोजन के लिए सीएम योगी ने सभी को बधाई दी है.

यह भी पढ़े:महाकुंभ में हुए हादसे के बाद रेलवे अलर्ट, महाशिवरात्रि पर प्रयागराज से चलेंगी 350 से अधिक ट्रेनें  

यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभमें जनसैलाब, अमृत स्नान के लिए ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel