23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में नाई समाज के लोगों की कमाई हुई तिगुनी, अब सपने होंगे साकार

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ ने संगम में मुंडन संस्कार करने वाले नाई समाज की झोली भर दी. इनके अब अधूरे सपने पूरे होंगे. महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन से संगम के तट के नाई समाज की आय तिगुनी हुई.

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ संगम में मुंडन संस्कार करने वाले नाई समाज के लिए वरदान साबित हुआ. यहां सेवाएं देने वाले समाज के सभी वर्गों को महाकुंभ 2025 ने किसी न किसी रूप में कुछ न कुछ मिला है, जिससे उनकी जिंदगी अब बेहतर हो रही है. संगम किनारे मुंडन संस्कार करने नाई समाज के हजारों परिवारों को इससे नई ताकत मिली है.

महाकुंभ के आयोजन ने भर दी नाई समाज की झोली

प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन ने इतिहास रच दिया. इतनी बड़ी आबादी के प्रयागराज पहुंचने से महाकुंभ क्षेत्र में सेवा देने वाले सभी वर्गों और समाज को फायदा हुआ. महाकुंभ में घाट के किनारे सेवा देने वालों में नाविकों और तीर्थ पुरोहितों के अलावा यहां का वह नाविक समाज भी है जिसकी रोजी रोटी इन्ही घाटों से होने वाली कमाई से होती है. श्रद्धालुओं के मुंडन संस्कार से मिलने वाले पैसे से ही इनके परिवार पलते हैं.

संगम के किला घाट के पास मुंडन संस्कार करने वाले नाई राम पाल शर्मा का कहना है कि महाकुंभ ने उन्हें इतना दिया है जितना वह कभी सोच भी नहीं सकते थे. महाकुंभ  के पहले आम दिनों में उन्हें संगम किनारे मुंडन संस्कार से 400 से 500 रुपए रोज मिल जाते थे लेकिन महा कुम्भ में ऐसा कोई दिन नहीं गया जब वह यहां से डेढ़ से दो हजार रुपए कमा कर न गए हों. इस पैसे से अब उनके घर में अधूरे पड़े काम पूरे हो सकेंगे. महाकुंभ  के सेक्टर 3 में नाई बाड़े में सुबह से शाम तक व्यस्त रहने वाले शिवराज शर्मा का कहना है कि सभी नाई समाज के लोग गदगद हैं. श्रद्धालुओं ने उन्हें दोनों हाथों से दिल खोलकर दिया है.

नाई समाज के 3460 परिवारों की जिंदगी बदली

प्रयागराज के संगम तट के विभिन्न घाटों पर तीर्थ पुरोहितों के साथ ही नाई समाज के लोग भी उनसे संबद्ध रहते हैं. इसके अलावा स्वतंत्र रूप से भी इस समाज के लोग बांध रोड के नीचे से अपनी सेवाएं देते हैं. प्रांतीय नाई ठाकुर सुधारक सभा के उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा बताते हैं कि संगम के इन घाटों से 3460 नाई समाज के परिवारों की जीविका जुड़ी हुई है. इस महाकुंभ में नाई समाज के लिए अलग से सेक्टर 3 में नाई बाड़ा बनवाया गया था जिसमें पूरे  दिन समाज के लोगों को काम मिला.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

इसके अलावा महाकुंभ में अखाड़ों ने जो 5000 से अधिक नए नागा संन्यासियों को दीक्षा दी, उनके मुंडन संस्कार के लिए नाई समाज को काम मिला. इससे उन्हें सबसे अधिक आमदनी हुई. इसी सभा के अध्यक्ष राम भवन शर्मा का कहना है कि महाकुंभ में अधिक भीड़ और ट्रैफिक की कुछ अड़चन आई लेकिन नाई समाज बहुत खुश है. सामान्य दिनों की तुलना में महाकुंभ  में तीन गुना कमाई हमारे समाज ने की है.  समाज की जिंदगी बदल गई. योगी महराज जैसा कुंभ करा दिया वैसा कभी सोचना भी मुश्किल है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel