Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब समाप्त हो गया है. इस वर्ष 66 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाकर रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में वो लोग जो किसी कारण से महाकुंभ नहीं आ पाए, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी पहल शुरू की है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में त्रिवेणी संगम का जल घरों में होम डिलिवरी सेवा द्वारा पहुंचाया जाएगा. इस सुविधा को जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने के लिए 300 से अधिक फायरब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस पूरी प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से दमकल गाड़ी मंगवाई गई है. इन गाड़ियों का इस्तेमाल संगम का पानी भरने के लिए किया जा रहा है. अग्निशमन और आपात सेवा के पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान को इस पूरी मुहिम की कमान संभाल रहे हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संगम के जल को घरों तक पहुंचाने के लिए राज्य के सभी जिलों के 300 दमकल बुलाए गए हैं. हर एक दमकल गाड़ी के अंदर 5000 हजार लीटर पानी रखने की क्षमता है. जिसका मतलब 5 लाख लीटर से अधिक पानी संगम से निकालकर घरों तक भेजा जा रहा है. इस सुविधा को लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन जिलों के जनप्रतिनिधियों से बात कर उन सभी लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं जो महाकुंभ नहीं आ पाए.
इस पहल की शुरुआत कल से हो गई है. पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान के निर्देश अनुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने दमकलों में पानी भरने का काम शुरू करवा दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने इस अनूठे पहल की शुरुआत कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस वर्ष महाकुंभ का पावन जल हर एक आदमी को मिलना चाहिए.
यह भी पढ़े: Zelenskyy Reaction : अब होगा थर्ड वर्ल्ड वॉर! डोनाल्ड ट्रंप से नहीं डरते जेलेंस्की
यह भी पढ़े: Zelenskyy Video : 10 मिनट बहस, जेलेंस्की बिना लंच किए उठ गए, डोनाल्ड ट्रंप ने सुना दी खरी–खोटी