22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसके कारण ट्रैफिक की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. प्रयागराज आने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें रेंग रही हैं. कई घंटे तक गाड़ी में बैठे रहने को मजबूर हैं.

Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ में हर दिन करीब 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आ रहे हैं. इस कारण महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में भीषण जाम लग गया है. एक किलोमीटर आगे बढ़ने में लोगों को घंटों समय लग रहा है.

Mahakumbh Traffic Jam 1
Mahakumbh traffic jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, photos 10

प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह ने कहा कि 2019 के कुंभ में इतनी भीड़ नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है.

10021 Pti02 10 2025 000021B 1
Mahakumbh traffic jam

महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने और भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने कई नयी व्यवस्थाएं की हैं. भारी जाम और परेशानियों के बाद भी महाकुंभ नगर और वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वाराणसी में बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है. बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा.

10021 Pti02 10 2025 000019A 1
Maha kumbh mela jam

कई लोग संगम में डुबकी लगाने और मेला घूमने के बाद काशी और अयोध्या जा रहे हैं. प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है.

10021 Pti02 10 2025 000018A 1
Maha kumbh mela 2025 traffic jam

प्रयागराज स्टेशन के बाहर मौजूद भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी से 14 फरवरी तक यात्री आवागमन के लिए बंद किया गया है. महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों से हालांकि नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से हो रहा है.

10021 Pti02 10 2025 000257B
Maha kumbh mela 2025 traffic jam

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम किए जा रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई रास्तों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है. कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है.

Mahakumbh Traffic Jam
Mahakumbh traffic jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, photos 11

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष दर्शन मार्ग और लाइन लगाई जा रही है. मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन करीब चार से छह लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

10021 Pti02 10 2025 000183A
Maha kumbh mela

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नौ फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. 10 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 63 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया है. हर दिन करीब 1.44 करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं.

09021 Pti02 09 2025 000328B
Maha kumbh mela
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel