26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के नाम पर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार, खूबसूरत लड़कियों की फोटो भेज करता था जालसाजी

Mainpuri : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवक अखबारों के माध्यम से पहले मैरिज ब्यूरो का फर्जी विज्ञापन देता था इसके बाद जब लोग उससे फोन के माध्यम से बात करते थे तो वह खूबसूरत लड़कियों की तस्वीर भेज कर शादी का प्रस्ताव रखता था फिर उनसे रजिस्ट्रेशन की फीस के नाम पर पैसे ऐंठता था और उसके बाद शादी के खर्च तमाम और खर्च बता कर पैसा ऐंठ फोन बंद कर देता था.

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में साइबर क्राइम पुलिस ने मैरिज ब्यूरो के नाम पर जालसाजी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्त में लिया है. आरोपी राजकुमार कर्ण महोबा जिले का निवासी है. यह शख्स मैरिज ब्यूरो के नाम पर झूठे विज्ञापन दिखाकर युवकों और परिवारों को झांसे में लेता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 55 हजार रुपये नगदी, तीन कीपैड मोबाइल फोन और एक एंड्रॉयड स्मार्ट फोन बरामद किया.

अखबारों पर फर्जी विज्ञापन दे लोगों को बनाता था ठगी का शिकार

जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित जितेंद्र कुमार ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने एक अखबार के माध्यम से छपे मैरिज ब्यूरो के विज्ञापन को देखकर आरोपी से फोन कर संपर्क किया था.उसके बाद आरोपी युवक ने व्हाट्सएप पर एक खूबसूरत महिला की फोटो भेजकर शादी का प्रस्ताव भेजा. पहले उसने 11,500 रुपये रजिस्ट्रेशन के फीस के नाम पर जमा करवाए और फिर उसने 35 हजार रुपये दुबारा मांगे, लेकिन जब पीड़ित को उसपे संदेह हुआ तो पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद से आरोपी ने अपना नंबर बंद कर दिया है.

पुलिस ने कैसे करी धड़पकड़

पीड़ित जितेंद्र की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और सर्विलांस टीम के जरिए आरोपी का पता लगाया और उसको गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले दो सालों से महोबा में फर्जी मैरिज ब्यूरो का संचालन कर रहा था. वह पहले अखबारों के माध्यम से विज्ञापन देता और संपर्क करने वालों को खूबसूरत लड़कियों की फोटो भेजकर झांसा दिया करता. फिर रजिस्ट्रेशन फीस, शादी के खर्च और अन्य बहाने बनाकर पीड़ितों से पैसे ऐंठता. जब पीड़ित उसे पैसे दे देते , तो वह नंबर बंद कर देता था.

कोतवाली सिटी का कहना है

कोतवाल सिटी संतोष कुमार के मुताबिक, साइबर सेल एवं सर्विलांस टीम ने तेजी से मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करी है आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल अन्य पीड़ितों की तलाश कर रही है, जिन्हें इसी तरह की ठगी का शिकार होना पड़ा हो.आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर धोखेबाजी के मुकदमे पंजीकृत कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel