24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘गुंडागर्दी का इलाज होगा, और ठीक से होगा…’ सांसद राजीव राय की राज ठाकरे को दो टूर

Marathi Vs Hindi Row: समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय ने महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर राज ठाकरे को घेरा. उन्होंने पूछा कि दम है तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई से बाहर करें. राजीव ने मराठी-हिंदी एकता और राष्ट्रव्यापी अधिकार की बात करते हुए बयान को कायरतापूर्ण बताया.

Marathi Vs Hindi Row: उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए लिखा कि दम है तो महाराष्ट्र के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बाहर कर के दिखाएं.

‘बॉलीवुड के खिलाफ क्यों नहीं बोलते’

घोसी से लोकसभा सांसद राजीव राय ने पोस्ट में लिखा कि प्रिय राज ठाकरे! कभी सोचा है आपने कि अभी तक महाराष्ट्र में आपकी राजनैतिक ताकत क्यों नहीं बनी? जब कोई पूछता नहीं है तो मीडिया में आने के लिए गरीब हिन्दी भाषियों के साथ गुंडागर्दी करना कायरता की निशानी है. जिस हिंदी फिल्मों से आपके परिवार की अरबों की कमाई हुई, हिंदी सिनेमा ने बॉलीवुड की पहचान बनाई, कभी उनके खिलाफ क्यों नहीं बोलते? दम है तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई से बाहर कर दो. अगर हिंदी भाषी गरीब रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र जाते है तो हजारों मराठी परिवार भी हिंदी सिनेमा के भरोसे ही चलता है.

मराठी भाषा संस्कार की भाषा

सासंद राजीव राय ने आगे लिखा कि इस देश का कोई हिस्सा सिर्फ भाषा के नाम पर किसी के बाप का नहीं हो सकता, इस देश के हर हिस्से पर सभी देश वासियों का अधिकार है, जैसे हर मराठी मानुष का पूरे देश में सम्मान और अधिकार है. छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ आपके ही नहीं पूरे देश के हीरो है. याद रखिएगा इस देश की पहचान अतिथि देवो भव: के भाव से है, दो कौड़ी के गुंडागर्दी से नहीं और गुंडागर्दी का इलाज भी हो सकता हैं. ठीक से हो सकता हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel