Meerut Murder : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. हत्या के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला तांत्रिक अनुष्ठान पर विश्वास करते थे. हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने इस तरह का आरोप लगाया है. साहिल अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में पूरी तरह से भरोसा करता था.
साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य वजह है. मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे. रेणु देवी ने आरोप लगाया, ‘‘मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे. दोनों ने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे की हत्या कर दी.’’ मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया, ‘‘साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया हुआ था.’’
साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर हावी हुई
सौरभ की मां का आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी. मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था. साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर ‘महाकाल’ लिखा होता था.उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे.
ये भी पढ़ें : Meerut Murder: सौरभ का सिर लेकर कहां गई मुस्कान? रोंगटे खड़े कर देगी रिपोर्ट
साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा रहता था
पड़ोसियों ने बताया कि साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रैगन और अन्य आकृतियों के चित्र शामिल थे. एक पड़ोसी ने बताया, ‘‘साहिल के कमरे से कई अन्य डरावनी तस्वीरें भी मिली हैं. कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिली हैं. साहिल केवल बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था. उसके कमरे की लाइट बंद रहती थी.’’