24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meerut Murder : सौरभ के सीने पर बैठा साहिल, तीन बार चाकू दिल में घोंपा

Meerut Murder : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे हुए. साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई.

Meerut Murder : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में कई बातें सामने आ रहीं हैं. इस बीच मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से यह बात सामने आई  है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया था. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था, ‘तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे.’

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई और फिर उसके सीने पर बैठकर तीन बार चाकू दिल में घोंपा. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह से जब इस हत्याकांड में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.’’

हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान : सौरभ की मां रेणु देवी का दावा

इस बीच, सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान है. मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक क्रिया में शामिल थे. रेणु देवी ने आरोप लगाया, ‘‘मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान किया करते थे.’’ साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि साहिल अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहना नजर आता था. कुर्ते पर ‘महाकाल’ लिखा होता था. उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू बने थे. साहिल के कमरे में अजीबोगरीब तस्वीर टंगी थी.

यह भी पढ़ें : Meerut Murder : साहिल ने मुस्कान पर किया काला जादू? सौरभ हत्याकांड में आया नया मोड़

चार मार्च को सौरभ की हत्या की गई

मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर चार मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया. उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए. पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel