Meerut Murder : मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें सौरभ अपनी बेटी पीहू के साथ नजर आ रहे हैं. बेटी के जन्मदिन के लिए सौरभ कपड़े खरीदते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर के बीच इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है. वीडियो मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड स्थित एक बच्चों के कपड़ों की दुकान का बताया जा रहा है. सौरभ अपनी बेटी पीहू को जन्मदिन की ड्रेस दिलाने के लिए यहां आए थे. इस वीडियो को Khushbu_journo नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. इसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सौरभ का है. देखें वीडियो
मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। बेटी के जन्मदिन पर दोस्त के साथ खरीदारी करताा दिखा सौरभ।#SaurabhRajput #MuskanRastogi #SahilShukla #meerut #MeerutCrime pic.twitter.com/OzVTffkLFm
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) March 24, 2025
वीडियो में सौरभ कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं. बेटी के साथ खुशमिजाज अंदाज में शॉपिंग कर रहे हैं. इस दौरान सौरभ के साथ उनका एक दोस्त भी मौजूद था, हालांकि उसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
सौरभ हत्याकांड ने सबको हिला दिया
सौरभ राजपूत की हत्या ने पूरे मेरठ शहर ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिला दिया. उनकी हत्या के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस नए वीडियो के सामने आने के बाद जांच में पुलिस को मदद मिल सकती है, क्योंकि यह सौरभ के अंतिम पलों की झलक इसमें नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें : खिलाड़ी नहीं नीता अंबानी ने ‘हीरा’ खरीदा है, गेंद से बल्लेबाज छलनी, तो संस्कार से पब्लिक का दिल, देखें Video
सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था.