Meerut Murder Case full story: उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले 29 वर्षीय सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी ने कर दी. इसमें उसका साथ उसके प्रेमी ने दिया. 24 फरवरी को अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर सौरभ लंदन से यहां अपने घर लौटा. उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी जीवनसाथी ने उसकी हत्या का प्लान बनाया है. 27 साल की सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 25 साल के उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने चाकू से गोदकर उसे मार डाला. इसके बाद शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम के अंदर रख सीमेंट से सील कर दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद का वीडियो सामने आया है. इसमें मुस्कान सिंदूर लगाए नजर आ रही है. सोशल मीडिया यूजर उसके इस सिंदूर को पसंद नहीं कर रहे हैं. अपने पति की बेरहमी से हत्या करने के बावजूद मुस्कान मांग में सिंदूर लगाकर मीडिया के सामने खड़ी थी. सिंदूर किसका है, यह पूछे जाने पर मुस्कान चुप रही. पुलिस जब आरोपियों को कोर्ट में लेकर पहुंची तो वकीलों ने उनपर हमला कर दिया.
बेहोश करने वाली दवाएं खरीदी मुस्कान ने
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि बेहोश करने वाली दवाएं खरीदने से लेकर चाकू से हमला करने तक का प्लान चालाकी से बनाया गया. यहां तक कि शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह की तलाश करने तक मुस्कान और साहिल साथ रहे. मुस्कान और साहिल पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और बाद में 2019 में एक स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप बनने से एक बार फिर वह एक दूसरे के संपर्क में आए. दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गया.
नशा करते थे मुस्कान और साहिल
विदेश में काम करने वाले सौरभ के कई-कई महीनों के बाद घर आने की वजह से मुस्कान और साहिल के संबंध और मजबूत हो गये. पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल को एक-दूसरे के करीब लाने में नशे की भी भूमिका रही होगी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “परिवार के सदस्यों के अनुसार, साहिल नशा करता था और मुस्कान के साथ भी साझा करता था. हम मामले के इस पहलू की जांच कर रहे हैं.” इस प्रेम-प्रसंग के कारण मुस्कान ने सौरभ को छोड़ने और साहिल से शादी करने की योजना बनाई.