Meerut Murder : यूपी के मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने जेल में ‘घर-घर रामायण’ अभियान के तहत लगभग 1500 कैदियों को रामायण वितरित की. इसी जेल में पति सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी मुस्कान बंद है. मुस्कान को भी रामायण दी गई, जिसे पढ़कर वह अपनी जिंदगी में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है. रामायण मिलने के दौरान मुस्कान भावुक हो गई और उसकी आंखों में आंसू आ गए.
मुस्कान की रातें गुजर रही है बेचैनी और टेंशन में
मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उनकी पत्नी मुस्कान चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद हैं. यहीं उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को भी रखा गया है. जेल में मुस्कान की रातें बेचैनी और टेंशन में गुजर रही हैं. जेल अधिकारियों के अनुसार, नशे की लत के कारण वह परेशान है. जेल में उसे नशा नहीं मिल पा रहा जिससे उनकी हालत बिगड़ रही है, जिससे उन्हें नींद नहीं आ रही है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.
परिवार भी साथ नहीं दे रहा मुस्कान का
जेल सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि मुस्कान और साहिल से मिलने अब तक कोई नहीं आया है. मुस्कान के माता-पिता ने भी अपनी बेटी के खिलाफ बयान दिया है और उसके लिए मौत की सजा मांगी है. घर के किसी सदस्य ने उनके लिए न तो वकील का इंतजाम किया है और न ही केस में कोई दिलचस्पी दिखाई. इस कारण मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग जेल प्रशासन से की है.
आज भारत रत्न श्री चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ में घर-घर रामायण अभियान के अंतर्गत कैदियों को श्रीरामचरितमानस का वितरण किया। जैसे ही रामायण वितरित की गई, पूरा परिसर "जय श्री राम" के नारों से गूंज उठा, जिससे एक आध्यात्मिक और भक्तिमय वातावरण बन गया।
— Arun Govil (@arungovil12) March 30, 2025
इसके साथ ही, जेल अधिकारियों… pic.twitter.com/TvZPp29vu9
सांसद अरुण गोविल पहुंचे जेल के दौरे पर
सांसद अरुण गोविल ने सोशल मीडिया एक्स पर मेरठ जेल दौरे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा– भारत रत्न श्री चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ में घर-घर रामायण अभियान के अंतर्गत कैदियों को श्रीरामचरितमानस का वितरण किया. जैसे ही रामायण वितरित की गई, पूरा परिसर “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा, जिससे एक आध्यात्मिक और भक्तिमय वातावरण बन गया. इसके साथ ही, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को भी श्रीरामचरितमानस वितरित की, जिससे सभी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा मिले.