27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉक ड्रिल से पहले 19 जिलों को किया चिह्नित, अभ्यास से पहले DGP का बड़ा बयान

Mock Drill in UP: यूपी डीजीपी ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा है कि मॉक ड्रिल के दौरान आम नागरिकों के साथ समुचित समन्वय स्थापित किया जाए. यह मॉक ड्रिल 54 सालों बाद होने वाला है.

Mock Drill in UP: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो गई है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति सामने खड़ी हो गई है. इसी सिलसिले में देश भर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होने वाली है. ऐसे में यूपी डीजीपी ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा है कि मॉक ड्रिल के दौरान आम नागरिकों के साथ समुचित समन्वय स्थापित किया जाए. यह मॉक ड्रिल 54 सालों बाद होने वाला है. इससे पहले साल 1971 में देश भर में मॉक ड्रिल हुआ था.

DGP प्रशांत कुमार ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि देश में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के लिए कुल 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला A श्रेणी, दो जिले C श्रेणी में रखें गए हैं. बाकी बचे जगहों को B श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. मॉक ड्रिल वाली जगहों पर पुलिस प्रशासन, सिविल प्रशासन, आपदा प्रतिक्रिया बल, अग्निशमन सेवा उपलब्ध कराई जाए, जिससे इमरजेंसी जैसी स्थितियों से आसानी से निपटा जा सके.

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, बनाया जाएगा ई-वे हब्स

यह भी पढ़ें- 7 मई को लेकर प्रदेश में बड़ी तैयारी, यूपी DGP ने दिए सख्त निर्देश, किए जाएंगे ये अभ्यास

6 मई को गृह मंत्रालय में हुई थी बैठक

7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर 6 मई को गृह मंत्रालय में अहम बैठक चली. बैठक में NDRF, होम गार्ड और फायर सर्विस के महानिदेशक (डीजी) शामिल हुए थे. इसके अलावा, रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. वहीं, श्रीनगर में SDRF ने मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

यह भी पढ़ें- 42 जिलों में लागू हुए नए रेट, जमीन बेचने पर किसानों को मिलेगा उचित मूल्य

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel