Umar Ansari Arrested : गैंगस्टर से नेता बने दिवंगत मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के अनुसार, उन पर जब्त की गई संपत्ति से जुड़े फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है. यह कार्रवाई सोमवार को की गई.
पुलिस के अनुसार, उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उमर ने जब्त की गई एक संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इसमें अपनी मां अफसा अंसारी के हस्ताक्षर जालसाजी से किए, जिन पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है. इस मामले में मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. गाजीपुर के एसपी ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
मुख्तार अंसारी का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ
मुख्तार अंसारी का निधन 28 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हार्ट अटैक के कारण हुआ था. निधन के समय मुख्तार अंसारी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. उन्हें 13 मार्च 2024 को एक मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसमें उन्होंने 1990 में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था.
यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बिसरा की जांच रिपोर्ट आई, अब होगा खुलासा कैसे हुई थी माफिया की मौत
इससे पहले, अप्रैल 2023 में मुख्तार अंसारी को भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी.