22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटियों के सपनों को मिलेंगे पंख… कन्या सुमंगला योजना का ऐसे उठाएं फायदा, जानें पात्रता के नियम

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है. यह राशि 6 किस्तों में मिलती है. योजना का लाभ 2019 के बाद जन्मी बेटियों को मिलता है.

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बहन-बेटियों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिनका मकसद महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है. इन्हीं योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना है. यह योजना बीजेपी की सरकार बनने के 2 साल बाद 1 अप्रैल 2019 को शुरू की गई. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे बेटियों के सपने को एक पंख मिल सके और अपने जीवन में उड़ान भर सकें. इस योजना का लाभ जिला प्रोबेशन विभाग के जरिए मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है.

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: किस्तों में दी जाएगी धनराशि

कन्या सुमंगला योजना के तहत राज्य सरकार कुल 25 हजार रुपए प्रदान करती है. यह पैसा अलग-अलग 6 किस्तों में दी जाती है. हालांकि, यह पैसा उन्हीं बेटियों को मिलेगा, जिनका जन्म 2019 के बाद हुआ हो. आइए जानते हैं कि हर किस्त में कितना पैसा मिलता है:-

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: हर किस्त में अलग धनराशि

  • पहली किस्त- बेटी के जन्म के बाद एकमुश्त 5 हजार रुपए.
  • दूसरी किस्त- एक साल के अंदर टीकाकरण पूरा होने के बाद 2 हजार रुपए.
  • तीसरी किस्त- पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर एकमुश्त 3 हजार रुपए.
  • चौथी किस्त- 6ठीं कक्षा में एडमिशन लेने पर एकमुश्त 3 हजार रुपए.
  • पांचवी किस्त- 9वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर एकमुश्त 5 हजार रुपए.
  • छठवीं किस्त- 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन या 2 साल के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने पर एकमुश्त 7 हजार रुपए.

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: पात्रता के नियम

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी परिवार को ये पात्रता रखना अनिवार्य है:-

  • लाभार्थी परिवार यूपी का निवासी हो.
  • निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे अन्य जरूरी कागजात.
  • लाभार्थी परिवार के अधिकतम दो बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा.
  • अगर पहली संतान बेटी है और दूसरी बार जुड़वा बेटियां हुई हैं, तो इस परिस्थिति में ही तीनों बेटियों को योजना का लाभ मिल सकेगा.
  • कानूनी रूप से गोद ली हुई अधिकतम दो बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा.

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: रजिस्ट्रेशन के लिए कागजात

  • माता-पिता या अभिभावक का पासबुक की फोटोकॉपी
  • अगर माता-पिता का देहांत हो गया है तो मृत्यु प्रमाण पत्र
  • गोद ली हुई बेटी को गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • हर किस्त के लिए बच्ची का नवीनतम फोटो और शिक्षा संबंधी नवीनतम कागजात
Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel