Murder of Chicken : बलिया जिले के पकड़ी क्षेत्र में एक अजीब मामला देखने को मिला. यहां जमीन विवाद की रंजिश के चलते एक मुर्गे को ईंट-पत्थर से प्रहार कर मार डाला गया. इसके बाद मामले में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है. दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया गया है कि पकड़ी थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर गत 21 मार्च की सुबह आरती देवी नामक महिला के देशी मुर्गे पर ईंट-पत्थर से प्रहार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
सूत्रों ने बताया कि आरती देवी का आरोप है कि जब उसने इस घटना के बारे में आरोपियों से पूछा तो उन्होंने उसकी भी पिटाई की. इस मामले में आरती देवी की तहरीर पर सूरज राम और शीला देवी नामक आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (किसी जानवर को मारना), 115-2(जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने की इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351-3 (किसी व्यक्ति को जान से मारने या उसे गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : Meerut Murder : जेल में तड़प रहे हैं साहिल और मुस्कान, ड्रग्स के लिए हंगामा, खाना नहीं खा रहे दोनों
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसके बाद आगे कर कार्रवाई की जाएगी. मामला प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके मेंं इसकी चर्चा जोरों से हो रही है.