Namo Bharat Train : दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल हो चुका है. अब इसके संचालन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ट्रेन संचालन के लिए जरूरी सीएमआरएस मंजूरी के लिए एनसीआरटीसी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. न्यू अशोकनगर से सराय काले खां तक निरीक्षण हो चुका है, जबकि जून के अंतिम सप्ताह में मेरठ तक का निरीक्षण प्रस्तावित है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी निरीक्षण पूरे होने के बाद जुलाई में नमो भारत ट्रेन संचालन पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.
कब तक तैयार हो जाएगा रूट?
खबर है कि नमो भारत का पहला रूट जून के अंत तक पूरी तरह से संचालन के लिए तैयार हो जाएगा. 82 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी. फिलहाल न्यू अशोक नगर से मेरठ के बीच 55 किलोमीटर पर संचालन रेलवे के द्वारा किया जा रहा है. बाकी बचे 27 किलोमीटर ट्रैक को भी संचालन योग्य बना दिया गया है और स्टेशनों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, जुलाई में पूरे रूट पर ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. वर्तमान में नमो भारत से प्रतिदिन 50,000 से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं, और यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
सराय काले खां स्टेशन पर टिकी नजर
नमो भारत के सराय काले खां स्टेशन पर काम अब अंतिम चरण में ही है. ट्रैक पर ट्रेन का परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस स्टेशन को रेल, बस अड्डा, मेट्रो और रिंग रोड से जोड़ने का काम अगले एक महीने में पूरा होने की बात कही जा रही है. सराय काले खां नमो भारत का सबसे बड़ा स्टेशन होगा, जहां से दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-करनाल और दिल्ली-गुरुग्राम एसएनबी रूट की ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. यात्रियों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का डिजाइन भी सबसे बड़ा और सुविधाजनक तैयार किया गया है.