UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. हमले के दौरान गोली लगने से एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
भीड़ ने पुलिस पर शुरू की पत्थरबाजी
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के फेज-2 थाने की पुलिस टीम गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मोस्ट वांटेड अपराधी कादिर को गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस ने जैसे ही इलाके में दबिश दी, स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और विरोध करते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद हालात और गंभीर हो गई, क्योंकि भीड़ की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई. इस फायरिंग में एक कॉन्स्टेबल सौरभ के सिर में गोली लग गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- यूपी के 22 जिलों में आज आफत की बारिश! IMD का येलो अलर्ट, अगले 5 दिनों तक तूफान के आसार
यह भी पढ़ें- फर्श पर बच्चा जन्म देने को मजबूर हुई मां, अस्पताल में न बेड मिला न डॉक्टर, देखें वीडियो
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस हिंसक झड़प में 2 से 3 और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं. गाजियाबाद पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं रेड के दौरान हिस्ट्रीशीटर कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, मसूरी इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- ट्रक ने मैजिक और मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा