UP Richest City: उत्तर प्रदेश में विकास की तस्वीर तेजी से बदल रही है. कभी रोजगार और आमदनी के मामले में पिछड़ा माना जाने वाला राज्य अब आर्थिक मोर्चे पर देश को चौंका रहा है. यूपी यह जिला भारत ही नहीं, बल्कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में जापान से भी आगे निकल गया है. प
कमाई में जापान से भी आगे
यूपी का सबसे बड़ा औद्योगिक जिला गौतमबुद्ध नगर बनकर उभरा है. यूपी इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर की जीडीपी 2.63 लाख करोड़ रुपये है, जो राज्य की कुल जीडीपी का 10 फीसदी से भी ज्यादा है. शहर की प्रति व्यक्ति आय 10.17 लाख रुपये सालाना तक पहुंच गई है, जो राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद जैसे कई अन्य बड़े जिलों से बहुत आगे है. इतना ही नहीं यह आंकड़ा हिमाचल प्रदेश के जापान की पूरी अर्थव्यवस्था से भी ऊपर बैठता है.
तेजी से बढ़ता औद्योगिक शहर
गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश के सबसे तेजी से बढ़ते औद्योगिक और शहरी क्षेत्रों में शामिल हो चुके हैं. दर्जनों मल्टीनेशनल कंपनियों, आईटी हब और उत्तर भारत का सबसे बड़ा रियल एस्टेट बाजार इसे अलग पहचान दिला रहे हैं. अब तो यहां आईजीआई एयरपोर्ट से बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बन रहा है, जिससे औद्योगिक गतिविधियों में और इजाफा होगा.
गौतमबुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय
गौतमबुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय लखनऊ और गाजियाबाद जैसे हाइटेक शहर से भी ज्यादा है, जो कि प्रदेश औसत से 5 गुना और कई जिलों से 10 गुना आगे है.
- लखनऊ की प्रति व्यक्ति आय – ₹2.16 लाख
- गाजियाबाद की प्रति व्यक्ति आय – ₹2.11 लाख
- गौतमबुद्ध नगर – ₹10.17 लाख
यूपी के टॉप-5 और बॉटम-5 जिले
- टॉप जीडीपी वाले जिले
गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा (कुल हिस्सेदारी: 25%)
- सबसे कम योगदान वाले जिले
श्रावस्ती, चित्रकूट, संतकबीर नगर, औरैया, भदोही (कुल हिस्सेदारी: 2.5% से भी कम)
सबसे कम जीडीपी श्रावस्ती की है, जो केवल ₹8,593 करोड़ रुपये है.