24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP की इन 4 हस्तियों को मिला पद्म श्री पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई

Padma Award 2025: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को पद्म पुरस्कार के सम्मान से नवाजा गया, जिनमें उत्तर प्रदेश की पांच विभूतियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Padma Award 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में देश के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार 2025 प्रदान किए. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को इस सम्मान से नवाजा गया, जिनमें उत्तर प्रदेश की कई विभूतियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रो सोनिया नित्यानंद, प्रो सैय्यद ऐनुल हसन, प्रो आशुतोष शर्मा और पूर्व विधायक नारायण जी भुलई भाई के नाम ही शामिल हैं. यूपी की पांच हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने बधाई दी.

सीएम योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी विभूतियों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने लिखा कि उनका जीवन राष्ट्र सेवा का प्रेरक उदाहरण है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यूपी के किन हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें- जौनपुर में दिनदहाड़े खूनी खेल, डी-फार्मा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

यह भी पढ़ें- आधी रात में गोलियों से गूंज उठी सड़कें, 2 एनकाउंटर, 3 बदमाश फरार

पद्म श्री से सम्मानित उत्तर प्रदेश की 4 हस्तियां

प्रो सोनिया नित्यानंद (चिकित्सा क्षेत्र)

KGMU की कुलपति और चिकित्सा शोधकर्ता प्रो. सोनिया नित्यानंद को रक्त विकारों और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट पर किए गए कार्यों के लिए पद्म श्री से नवाजा गया. सीएम योगी ने इसे चिकित्सा जगत के लिए “अमूल्य उपलब्धि” बताया.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, गोद में उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो

प्रो सैय्यद ऐनुल हसन (शिक्षा व साहित्य)

हिंदी और उर्दू साहित्य के विद्वान तथा शिक्षाविद प्रो. हसन को भाषा-संस्कृति और साहित्यिक समरसता में योगदान के लिए पद्म श्री मिला. योगी आदित्यनाथ ने उनके कार्यों को “शिक्षा के प्रसार का आधार” बताया. उन्हें यह सम्मान हिंदी-उर्दू साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दिया गया है.

प्रो आशुतोष शर्मा (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)

विज्ञान व तकनीकी नवाचारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रो. शर्मा, पूर्व सचिव – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार), को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया. सीएम योगी ने बधाई देते हुए लिखा कि उनके शोध कार्य से न सिर्फ यूपी बल्कि पूरा देश गर्व महसूस करता है.

भुलई भाई (मरणोपरांत – समाजसेवा व राजनीति)

पूर्व विधायक नारायण जी ‘भुलई भाई’ को समाजसेवा और जनप्रतिनिधित्व में दिए गए योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म श्री मिला। मुख्यमंत्री ने उन्हें “निस्वार्थ सेवा का प्रतीक” कहा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel