सीएम योगी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी विभूतियों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने लिखा कि उनका जीवन राष्ट्र सेवा का प्रेरक उदाहरण है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यूपी के किन हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें- जौनपुर में दिनदहाड़े खूनी खेल, डी-फार्मा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या
यह भी पढ़ें- आधी रात में गोलियों से गूंज उठी सड़कें, 2 एनकाउंटर, 3 बदमाश फरार
पद्म श्री से सम्मानित उत्तर प्रदेश की 4 हस्तियां
प्रो सोनिया नित्यानंद (चिकित्सा क्षेत्र)
KGMU की कुलपति और चिकित्सा शोधकर्ता प्रो. सोनिया नित्यानंद को रक्त विकारों और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट पर किए गए कार्यों के लिए पद्म श्री से नवाजा गया. सीएम योगी ने इसे चिकित्सा जगत के लिए “अमूल्य उपलब्धि” बताया.
यह भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, गोद में उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में प्रो. सोनिया नित्यानंद जी को 'पद्म श्री' सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 27, 2025
स्टेम सेल प्रत्यारोपण और हेमेटोलॉजिकल विकारों पर आपके द्वारा किया गया उत्कृष्ट शोध कार्य चिकित्सा क्षेत्र के लिए अमूल्य… pic.twitter.com/zWIPOmf0J9
प्रो सैय्यद ऐनुल हसन (शिक्षा व साहित्य)
हिंदी और उर्दू साहित्य के विद्वान तथा शिक्षाविद प्रो. हसन को भाषा-संस्कृति और साहित्यिक समरसता में योगदान के लिए पद्म श्री मिला. योगी आदित्यनाथ ने उनके कार्यों को “शिक्षा के प्रसार का आधार” बताया. उन्हें यह सम्मान हिंदी-उर्दू साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दिया गया है.
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में प्रो. सैय्यद ऐनुल हसन जी को 'पद्म श्री' सम्मान से अलंकृत किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 27, 2025
शिक्षा के प्रसार और साहित्य की सेवा में आपका योगदान अत्यंत प्रशंसनीय है। आपका कृतित्व और व्यक्तित्व समाज को नई दिशा प्रदान… pic.twitter.com/PbJggjLxEr
प्रो आशुतोष शर्मा (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)
विज्ञान व तकनीकी नवाचारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रो. शर्मा, पूर्व सचिव – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार), को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया. सीएम योगी ने बधाई देते हुए लिखा कि उनके शोध कार्य से न सिर्फ यूपी बल्कि पूरा देश गर्व महसूस करता है.
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. आशुतोष शर्मा जी को 'पद्म श्री' सम्मान से अलंकृत किए जाने पर हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 27, 2025
आपकी शोध साधना और तकनीकी नवाचारों ने देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश का मान अभिवर्धित किया है।
आपके अमूल्य… pic.twitter.com/x2yvAr7L9P
भुलई भाई (मरणोपरांत – समाजसेवा व राजनीति)
पूर्व विधायक नारायण जी ‘भुलई भाई’ को समाजसेवा और जनप्रतिनिधित्व में दिए गए योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म श्री मिला। मुख्यमंत्री ने उन्हें “निस्वार्थ सेवा का प्रतीक” कहा.
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में श्री नारायण जी 'भुलई भाई' जी को 'पद्म श्री' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 27, 2025
'भुलई भाई' जी ने अपने दीर्घ जीवन काल में राजनीति की साधना करते हुए समाज के हित में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनको मिला यह सम्मान राष्ट्र… pic.twitter.com/Dn8y0Y3AwL