23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack : सीएम योगी ने किया शुभम द्विवेदी के पिता को कॉल, आतंकियों ने पत्नी के सामने मार दी थी गोली

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश के लोगों के बीच गुस्सा है. पहलगाम आतंकी हमले में मृत शुभम द्विवेदी के पिता से बातकर सीएम योगी ने संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में शुभम के परिवार से साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ उत्तर प्रदेश सरकार खड़ी है.

Pahalgam Terror Attack : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जनपद कानपुर के शुभम द्विवेदी जी का निधन अत्यंत दुखद है.” उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी को कॉल किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

सीएम योगी ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके गृह जनपद कानपुर पहुंचाया जाए. उन्होंने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार शुभम के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

12 फरवरी को शादी हुई थी शुभम द्विवेदी

पहलगाम हिंसा में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर शोक का माहौल है. अभी 2 महीने पहले ही 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी. मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने शुभम को उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी. शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी हैं. शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी मनाने के लिए कश्मीर गए थे.

यह भी पढ़ें : Indus Treaty : बूंद–बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान! मोदी सरकार ने दी बड़ी चोट

आज लाया जा सकता है शव

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी का शव गुरुवार को लाया जा सकता है. कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया जाएगा. शव को सड़क मार्ग से कानपुर ले जाया जाएगा. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel