26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी सरकार:बढ़ाई गई इन लोगों की पेंशन, दो हजार की जगह अब मिलेंगे चार हजार

PENSION SCHEME: यूपी में कलाकारों के लिए खुशखबरी यह है कि उनके लिए योगी सरकार ने खासा ध्यान रखते हुए कल्याण बीमा योजना शुरू करने की बात कही है.साथ में वृद्ध व लोक कलाकारों की पेंशन 2000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 4000 प्रतिमाह करने को निर्देशित किया.

PENSION SCHEME: मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग की आज पर्यटन भवन में समीक्षा करने के दौरान विभागीय अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि लोक संस्कृति कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण बीमा की योजना की शुरुआत की जाए. इसके साथ ही कलाकारों के रजिस्ट्रेशन से लेकर कार्यक्रम आवंटित एवं भुगतान किये जाने तक की सारी प्रक्रिया सभी के समक्ष पारदर्शी बनायी जाने की बात कही. सारे कलाकारों को कार्यक्रम आवंटित करने के समय इस संबंध में जारी शासनादेश का 100 फीसदी पालन सुनिश्चित किया जाए. कार्यक्रमों के आवंटन में किसी भी प्रकार की भेदभाव पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने का काम किया जाएगा. उन्होंने वृद्ध कलाकारों की पेंशन 2000 रुपये प्रति माह से ज्यादा बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति माह किये जाने के निर्देश भी दिए.

मंत्री ने संस्कृति विभाग की बैठक करते हुए कई प्रकरणों में स्थापित प्रक्रिया में पालन न किये जाने और लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों को आगे भविष्य में ऐसा न किये जाने के लिए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पेंशन पाने योग्य बूढ़े कलाकारों की तालाश हेतु अखबारों के माध्यम से विज्ञापन निकाल कर उन्हें पेंशन की सुविधा मुहैया करायी जाए. इसके साथ ही प्रदेश के लोक संस्कृत कलाकारों का एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाए, जिससे उनसे जुड़ी सारी संबंधित सूचना उन्हें आसानी से प्राप्त होती रहे. उन्होंने कार्यक्रम आवंटित होते ही 50 प्रतिशत की धनराशि पहले देने तथा कार्यक्रम समाप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर पूरा भुगतान करने के लिए निर्देशित किया.मंत्री ने यह भी कहा कि सभी कलाकारों को बिना भेदभाव के समान रूप से कार्यक्रम आवंटित किये जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel