24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ से पूर्वी भारत का सफर होगा आसान, पीएम मोदी दिखाएंगे 3 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी

Amrit Bharat Train: अमृत भारत ट्रेनों के चलने से पूर्वांचल, बिहरा और पश्चिम बंगाल के विकास को गति मिलेगा. इस ट्रेन को पीएम मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी से हरी झंडी दिखाएंगे.

Amrit Bharat Train: पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को प्रदेश की जनता को 3 अमृत भारत ट्रेन की सौगात देंगे. बिहार के मोतिहारी जिले में जनसभा के दौरान तीनों अमृत ट्रेनों को पीएम मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन ट्रेनों के चलने से बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी. इनमें से एक ट्रेन मालदा टाउन-गोमती नगर साप्ताहिक वाराणसी-अयोध्या धाम से होकर गुजरेगी, जबकि दो ट्रेनें बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार साप्ताहिक और दरभंगा-गोमतीनगर साप्ताहिक गोरखपुर से होकर जाएगी.

दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन

ट्रेन नंबर 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 3 बजे दरभंगा से चलेगी, जो कि रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का रूट सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशन के रास्टे गोमतीनगर है. वहीं ट्रेन नंबर 15562 अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेन हर रविवार सुबह 8:15 बजे गोमतीनगर से चलेगी, जो कि शनिवार रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- 18-19-20-21-22 और 23 को मौसम का तांडव, होगी भयंकर बारिश, IMD की चेतावनी

मालदा-टाउन गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन

यह ट्रेन साप्ताहिक रहेगी, जो कि हर गुरुवार को शाम 7:25 बजे मालदा टाउन से चलकर दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का रूट न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, डेहरी आन सोन, से होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट स्टेशन के रास्ते गोमतीनगर है, जबकि वापसी में यह ट्रेन गोमतीनगर से शुक्रवार शाम 6:40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शनिवार को शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन

यह ट्रेन वाया लखनऊ होते हुए आनंद विहार जाएगी, जो कि नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद के रास्ते होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक इसमें सेकंड क्लास के 11, स्लीपर के 8, एलएसएलआरडी के 2 और पेंट्रीकार के 1 कोच समेत कुल 22 कोच रहेंगे.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel