23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in Varanasi : ऑपरेशन सिंदूर बाबा महादेव को समर्पित, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Varanasi : वाराणसी में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं. पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मेरा दिल बहुत दुखी था. मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने की कसम खाई थी, और महादेव की कृपा से वो वादा पूरा किया."

PM Modi in Varanasi : अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी पहुंचे. यहां उन्होंने लगभग 2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. यहीं से उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी की. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बाबा महादेव को समर्पित करता हूं. आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं. जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब मेरा मन अत्यंत दुखी हो गया था. उस समय मैं बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना कर रहा था कि वे सबको यह दुख सहने की शक्ति दें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं बहुत चाहता था कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं. लेकिन अगर मैं वहां जाता, तो बाकी भक्तों को परेशानी होती और वे पूजा नहीं कर पाते. इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को श्रद्धा से प्रणाम करता हूं.”

ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने मेरी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वादा किया था जो महादेव की कृपा से पूरा हुआ. देश की एकता ने चेतना जगाई जिससे ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ. 140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी.

दुनिया ने हमारे देश में बने हथियारों की ताकत देखी : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने हमारे देश में बने हथियारों की ताकत देखी. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइलें और ड्रोन ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शक्ति का प्रमाण हैं, खासकर ब्रह्मोस मिसाइलें. अब ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण लखनऊ में होगा.” उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में कई बड़ी रक्षा कंपनियां अपने प्लांट बना रही हैं. बहुत जल्द ‘मेक इन इंडिया’ हथियार हमारी सेनाओं की ताकत बनेंगे.”

सपा और कांग्रेस पर पीएम मोदी ने किया हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार किसानों के भले के लिए लगातार मेहनत कर रही है. पहले की सरकारें जो वादे करती थीं, उन्हें पूरा भी नहीं करती थीं.  लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है. पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की मजबूत नीयत और इरादों का एक बड़ा उदाहरण है.” उन्होंने कहा, “सपा और कांग्रेस जैसी विकास विरोधी पार्टियां झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं. यह देश के लिए दुख की बात है कि विपक्ष झूठी उम्मीदों पर जी रहा है. वे किसानों से सिर्फ झूठ बोल सकते हैं और उन्हें भटका सकते हैं.”

मोदी ने 2,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया

शनिवार सुबह अधिकारियों ने बताया कि शहर में वीवीआईपी आवाजाही के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों की बहुस्तरीय तैनाती की गई है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. ये परियोजनाएं कई क्षेत्रों – बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत आदि से जुड़ी हैं.

यह भी पढ़ें : PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री मोदी का 51वां काशी दौरा, यहीं से जारी करेंगे पीएम किसान की 20वीं किस्त

वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel