27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Varanasi Visit : सत्ता हथियाने के लिए कुछ लोग खेल खेलते हैं, पीएम मोदी का विपक्ष पर कटाक्ष

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. यहां अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया.

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वे खेल खेलते रहते हैं.  उनके लिए परिवार का साथ, परिवार का विकास है.

अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि सब लोगन के प्रणाम. प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कहा कि बनारस ने पिछले 10 साल में विकास की नयी गति पकड़ी है. आज की काशी न केवल प्राचीन है बल्कि प्रगतिशील भी है. वाराणसी पूर्वांचल के विकास को गति दे रहा है.

विपक्ष पर पीएम मोदी का कटाक्ष

सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्र की सेवा में हमारा मार्गदर्शक मंत्र हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ रहा है. इसी भावना के साथ हम हर नागरिक के कल्याण के लिए आगे बढ़ते रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे दिन-रात राजनीतिक खेल खेलते हैं और वे लोग परिवार-केंद्रित विकास पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में कहा, ‘‘सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं.’’

महात्मा ज्योतिबा फुले का जिक्र पीएम मोदी ने किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है, महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारीशक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया.

44 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. यहां  उन्होंने 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी महाविद्यालय शामिल है.

ये भी पढ़ें : Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके झारखंड के इस शख्स की लगी लॉटरी, GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड, तीन भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाण पत्र सौंपे और बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े राज्य के डेयरी किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर किया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel