26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्लास में रोने की सजा मिली मौत! टीचर की मार से गई नर्सरी के छात्र की जान

Prayagraj News: पुलिस ने स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prayagraj News: प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. चार साल के शिवाय की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल के दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

रोने पर टीचर ने मारा थप्पड़

मृतक शिवाय डीडीएस जूनियर हाईस्कूल में नर्सरी का छात्र था. उसके साथ उसका भाई सुमित और बहन पूर्वी भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं. सुमित ने परिजनों को बताया कि शिवाय काफी देर से रो रहा था. एक टीचर उसे सुमित की कक्षा में ले आई और बेंच पर बैठा दिया. जब वह चुप नहीं हुआ तो एक महिला टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और वह जमीन पर गिर पड़ा.

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर नशीला दूध पिलाकर लुटेरी दुल्हन फरार, खोजने में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें- यूपी के लाल ने किया कमाल, किसान के बेटे को चुना गया ब्रिटेन में मेयर

शरीर से निकला खून

गिरने के बाद शिवाय के मुंह और नाक से खून बहने लगा. उसने कई बार पानी मांगा लेकिन उसे पानी नहीं दिया गया. कुछ देर बाद उसकी आवाज बंद हो गई. जब एक टीचर ने उसे हिलाया, तो वह बेहोश था. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को फोन कर बुलाया. बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम में कई गंभीर चोटों के निशान

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम कराया. डीसीपी गंगानगर विवेक यादव ने बताया कि रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर तीन जगह गंभीर चोटों के निशान मिले हैं- आईब्रो के पास, टांग पर और चौंकाने वाली बात यह कि प्राइवेट पार्ट में भी चोट के निशान पाए गए हैं.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य बच्चों से भी पूछताछ की जाएगी, जिससे घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके.

यह भी पढ़ें- शादी की बात करने पर सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी मौलाना गिरफ्तार

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel