26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Alert UP: 22 लोगों समेत 45 जानवरों की मौत, 15 घरों पर गिरी बिजली, यूपी में आफत की बरसात

Rain Alert UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गयी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में गुरुवार 45 पशु भी मारे गए. इसके अलावा 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Rain Alert UP: उत्तर प्रदेश में वर्षा आफत की बारिश (Heavy Rain) बन गई है. बीते दो दिनों की बारिश में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. यूपी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार से जारी बारिश और आंधी-तूफान में 22 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा बारिश और बिजली गिरने से 45 पशुओं की भी जान गई है. जबकि, बिजली गिरने से 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. यूपी में बुधवार रात से ही जोरदार बारिश हो रही है. गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. रही सही कसर तेज हवा निकाल रही है. आंधी बारिश से लोग हैरान परेशान हैं.

सीएम योगी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आंधी-तूफान और ठनका गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त भी जताई है. उन्होंने प्राकृतिक आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जानवरों के मारे जाने पर भी प्रभावित लोगों को सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

ठनका गिरने से कई लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फतेहपुर और आजमगढ़ जिले में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर जिलों में दो-दो, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर जिलों में एक-एक तथा आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर एवं उन्नाव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, गाजीपुर में 17, चंदौली में छह, बलिया में पांच, अंबेडकरनगर, बलरामपुर एवं गोंडा में तीन-तीन, सुल्तानपुर में दो, अमेठी, कन्नौज व गोरखपुर में एक-एक और फतेहपुर में अग्निकांड में तीन पशुओं की मौत हुई है.

इसके अलावा आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से गाजीपुर, सुल्तानपुर एवं लखीमपुर खीरी में दो-दो, बलिया, गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ तथा मऊ में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. राज्य सरकार की ओर से बड़े दुधारू पशु के मारे जाने पर सरकार 37,500 रुपये, छोटे दुधारू आदि पशु के मारे जाने पर 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशुहानि में 32,000 रुपये और छोटे गैर-दुधारू पशुहानि में 20,000 रुपये मुआवजा राशि दिए जाने का प्राविधान है.

Also Read: Rain Alert: 13 अप्रैल तक मूसलाधार बारिश , गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान का दौर, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

यूपी में हो रही है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 24 से अधिक जिलों में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में बिजली भी गिरी है. राजधानी लखनऊ में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सुल्तानपुर में 25.2 मिलीमीटर के साथ सबसे भारी बारिश हुई. बाराबंकी में 24.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 13 अप्रैल तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है.

Also Read

Weather Alert: अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की चेतावनी, तेज बौछारों से गिरेगा तापमान

Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का दौर, यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में झमाझम, आंधी के साथ गिरेंगे ओले

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel