27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Mandir Attack : राम मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम, ISI ने सौंपा था रहमान को काम, एसटीएफ ने दबोचा

Ram Mandir Attack : राम मंदिर पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया. ISI ने रहमान को हमले के लिए भेजा था. गुजरात और हरियाणा की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रहमान को गिरफ्तार कर लिया.

Ram Mandir Attack : फरीदाबाद में गुप्त रूप से रह रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसपर अयोध्या के राम मंदिर पर हमले का प्लान बनाने का शक है. गुजरात और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया. एसटीएफ ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई अयोध्या में राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले का प्लान तैयार कर रही थी. एसटीएफ की टीम ने रविवार शाम फरीदाबाद के पाली से 19 साल के एक संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया. अयोध्या के मिल्कीपुर निवासी रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए.

अब्दुल रहमान रह रहा था शंकर के नाम से

अब्दुल रहमान अबू बकर को गिरफ्तार किया गया है. वह नाम छिपाकर रह रहा था. उसने अपना नाम  शंकर बताया और फरीदाबाद में छिपा हुआ था. जांचकर्ताओं को उसके संदिग्ध साथी और एक ठिकाने तक ले गए. यहां उन्हें इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत से जुड़े एक नेटवर्क के जरिए आईएसआई संचालकों द्वारा उपलब्ध कराए गए दो हथगोले मिले.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

रहमान फैजाबाद के पास मिल्कीपुर का रहने वाला

एटीएस सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर प्रकाशित की है. इसमें बताया गया कि बम निरोधक दस्ते ने फरीदाबाद में विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया. रहमान फैजाबाद के पास मिल्कीपुर का रहने वाला है, जो अयोध्या से करीब 6.5 किलोमीटर दूर सरयू के दक्षिणी तट पर है. वह फरीदाबाद में रहता था.

रहमान के पास से जांचकर्ताओं को अहम सबूत मिले

रहमान को यूपी में राम मंदिर और प्रशासनिक कार्यालयों सहित संवेदनशील स्थानों की रेकी का काम सौंपा गया था. छापे के दौरान जब्त की गई एक पेन ड्राइव में जांचकर्ताओं को अहम सबूत मिले. इसमें हमले का प्लान, टरगेट और उसके हैंडलरों के निर्देश शामिल थे. जांचकर्ताओं को संदेह है कि हमला बहुत जल्द किया जाने वाला था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel