23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident : होली बदला मातम में, कार ने 6 को रौंदा, यूपी के मजदूरों की मौत

Road Accident : देहरादून में राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास कार ने 6 लोगों को रौंद दिया. इसमें चार यूपी–बिहार के मजदूर की मौत हो गई.

Road Accident : बुधवार शाम देहरादून में राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार लग्जरी मर्सिडीज कार की टक्कर से चार पैदल यात्रियों की मौत हो गई. दो अन्य बाइक  सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार, चंडीगढ़ नंबर वाली मर्सिडीज कार तेज गति से चलाई जा रही थी, तभी उसने चार मजदूरों और यूके 07-एई-5150 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस टक्कर से चारों पैदल यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की हुई मौत

पुलिस के अनुसार, दो मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी मंशाराम (30) और रंजीत (35) के रूप में हुई है, वहीं दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. अन्य दो लोगों,  जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी धनीराम और बिहार के सीतामढ़ी निवासी मोहम्मद शाकिब के रूप में हुई है – को पास के उत्तराखंड अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें सरकारी दून मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया, “दोनों घायलों के पैर में चोट आई है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारों मजदूरों के शवों को अस्पताल लाया गया है. पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है.”

कार सवारों की तलाश तेज

अजय सिंह ने कहा, “हम तलाशी अभियान चला रहे हैं. कार सवारों को पकड़ने के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी पुलिस थानों को सूचित कर दिया है.” एसएसपी ने कहा कि पता चला है कि मृतक नदी के उस पार काठबंगला इलाके में रहता था. शिवम नामक एक ठेकेदार के अधीन काम करता था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel