Viral Video : “सैयारा फीवर” सच में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और भारतीय इसे दिल से महसूस कर रहे हैं. थिएटर्स से फिल्म को लेकर कई इमोशनल और ड्रामेटिक वीडियो सामने आ चुके हैं. अब लखनऊ के एक शख्स ने अपनी वेज बिरयानी की दुकान का नाम फिल्म “सैयारा” के नाम पर रखकर सबका ध्यान खींचा है. आहान पांडे और अनीत पड्ढा स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है और लोग इसके ड्रामे के दीवाने हो चुके हैं. वेज बिरयानी स्टॉल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.
सैयारा रखा गया बिरयानी स्टॉल का नाम
फिल्म “सैयारा” का क्रेज अब सिर्फ थिएटरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सोशल मीडिया और स्थानीय गलियों तक फैल गया है. लखनऊ के एक विक्रेता ने इस ट्रेंड को अपनाते हुए अपनी वेज बिरयानी की दुकान का नाम “सैयारा” रख दिया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. यह अनोखा वीडियो @viralbhayani ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – “सैयारा पागल हो गया है… पूरा इंडिया दीवाना हो गया है! 😂❤️ इस वीकेंड देखें सबसे रोमांटिक फिल्म!”
यह भी पढ़ें : Viral Video: जन्म लेते ही उठ खड़ा हुआ नन्हा हाथी, जश्न मनाता नजर आया पूरा झुंड, वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ये भी वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में देशभर के सिनेमाघरों में दर्शकों को फिल्म “सैयारा” देखते हुए भावुक होते देखा गया है. एक दर्शक को आईवी ड्रिप के साथ फिल्म देखते हुए दिखाया गया, जबकि कुछ लोग फिल्म खत्म होने के बाद बेहोश हो गए. कई युवा दर्शकों को रोते हुए कैमरे में कैद किया गया.