26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Molestation Case : फूट-फूटकर रोने के बाद संजय निषाद ने कहा- आरोपी को फांसी…

Ayodhya Molestation Case: निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जानें उन्होंने क्या कहा

Ayodhya Molestation Case: राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रोते नजर आ रहे हैं. दरअसल, शनिवार को अयोध्‍या में सामूहिक दुष्कर्म की नाबालिग पीड़िता और उसके परिवार से मिलने के बाद वे रो पड़े. वीडियो में नजर आ रहा है कि उनकी आंखों में आंसू हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी को फांसी पर नहीं लटकवा देते, तब तक पीड़िता के लिए लड़ाई लड़ेंगे.

अयोध्या गैंगरेप मामले पर संजय निषाद ने कहा कि हमारी सरकार का प्रशासन ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. मैं पीड़िता मिलने अयोध्या गया था. समाजवादी पार्टी के नेता ऐसे अपराधियों की पैरवी कर रहे हैं. पीड़िता से कोई मिलने नहीं जा रहा है. डीएनए टेस्ट कराया जाएगा जिसके बाद सभी चीज स्पष्ट हो जाएगा.

Ayodhya News: क्या है मामला

अयोध्या के भदरसा इलाके में 12 वर्षीय नाबालिग बच्‍ची के साथ दुष्कर्म की खबर आई. इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य और बेकरी संचालक मोइद खान व उसके एक कर्मचारी को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने 30 जुलाई को गिरफ्तार किया. शनिवार को उसकी बेकरी को बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने ध्वस्त भी कर दिया.

Read Also : Ayodhya News: अयोध्या के पीड़ित परिवार को सीएम योगी ने भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि

Ayodhya Molestation News :संजय निषाद ने रोते हुए क्या कहा

संजय निषाद पीड़िता से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद वे रो पड़े. निषाद ने रोते हुए कहा कि मैं सभी दलों से अपील करूंगा कि अत्याचारी की कोई जाति नहीं होती, उसका पक्ष न लें. मैं समाजवादी पार्टी ऑफिस जाऊंगा. ऐसे अत्याचारी के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत गुरुवार को विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel