Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने सिर्फ दूल्हे की लंबी दाढ़ी को देख शादी से इनकार कर दिया. मामला इतना बढ़ा कि बारात बिना शादी किए ही लौट गई.
दूल्हे की दाढ़ी नामंजूर
जानकारी के अनुसार, शनिवार 7 जून को हरदोई के मिहीपुर से बारात पिसावां क्षेत्र के एक गांव में आई थी. बारात का स्वागत पूरी रीति-रिवाज के साथ किया गया और शादी की तैयारियां भी पूरी थीं. लेकिन जब वधु पक्ष की नजर दूल्हे की दाढ़ी पर पड़ी, तो उन्होंने आपत्ति जताई. उनका कहना था कि दूल्हे की दाढ़ी बहुत लंबी है और उन्हें यह मंजूर नहीं है.
वधु पक्ष ने शादी के लिए किया इंकार
देखते ही देखते यह मामूली विवाद तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. मामला इतना बिगड़ गया कि आखिर में वधु पक्ष ने शादी से साफ इनकार कर दिया और बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा.
पुलिस ने दी ये जानकारी
दूल्हे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लड़की वालों ने सिर्फ दाढ़ी को मुद्दा बनाकर शादी तोड़ दी. यह हमारे लिए अपमानजनक था, लेकिन हम विवाद नहीं बढ़ाना चाहते थे इसलिए लौट आए. स्थानीय थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है. तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.