26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनभद्र-झारखंड के बीच दौड़ेगी विकास की रफ्तार, बन रहा हाईवे जैसा शानदार रोड

Sonbhadra Highway: सोनभद्र से झारखंड को जोड़ने वाला कोन-तेलगुड़वा मार्ग अब नेशनल हाईवे जैसी गुणवत्ता के साथ बनेगा. पहले चरण में 20 किमी सड़क निर्माण शुरू हो गया है. 49 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क से हजारों लोगों को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी.

Sonbhadra Highway: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से झारखंड को जोड़ने वाले कोन-तेलगुड़वा संपर्क मार्ग का अब कायाकल्प होने जा रहा है. सालों से जर्जर हाल में पड़ी इस महत्वपूर्ण सड़क के 20 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. यह निर्माण कार्य नेशनल हाईवे की गुणवत्ता के अनुसार किया जाएगा, जिस पर करीब 49 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

भूमि पूजन के साथ निर्माण की शुरुआत

बीते महीने प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल और सदर विधायक भूपेश चौबे ने संयुक्त रूप से सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया था. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भूपेश चौबे ने बताया था कि यह मार्ग 7 मीटर चौड़ी सीसी और बीसी सड़क के रूप में तैयार होगा, जिसकी गुणवत्ता किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से कम नहीं होगी. उन्होंने ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी कि निर्माण में लापरवाही नहीं चलेगी.

कुल 37 किलोमीटर लंबाई

सड़क की कुल लंबाई 37 किलोमीटर है, जिसमें पहले चरण में 20 किलोमीटर हिस्से के निर्माण को मंजूरी मिली है. परियोजना की लागत 49 करोड़ रुपए तय की गई है. यह परियोजना जिला खनिज फाउंडेशन न्यास (DMFT) के तहत स्वीकृत है. सड़क बनने से न सिर्फ सोनभद्र और झारखंड के बीच संपर्क बेहतर होगा, बल्कि हजारों स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी.

सड़कों पर सरकार का फोकस

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा था कि अच्छी सड़कें नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं, ठीक वैसे ही जैसे योग शरीर को स्वस्थ रखता है. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में जर्जर सड़कों को ठीक करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ शिलान्यास किए, लेकिन मौजूदा सरकार लोकार्पण भी कर रही है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel