UP Chief Secretary: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. अब यह सवाल उठ रहा है कि उन्हें सेवा विस्तार मिलेगा या किसी नए अफसर को प्रदेश का अगला मुख्य सचिव बनाया जाएगा. ऐसे में अगर वर्तमान मुख्य सचिव का सेवा का विस्तार न हुआ तो किसे जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं.
2024 में संभाला था पद
1988 बैच के वरिष्ठ IAS अफसर मनोज कुमार सिंह ने जून 2024 में यूपी के मुख्य सचिव का पद संभाला था. सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाने वाले मनोज सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक फैसलों में तेजी आई है. हालांकि, अब उनके रिटायरमेंट को लेकर सरकार के भीतर मंथन शुरू हो चुका है.
विस्तार या कोई नया चेहरा?
मुख्य सचिव के सेवा विस्तार का फैसला केंद्र सरकार को लेना है. अगर उन्हें विस्तार नहीं मिलता, तो एसपी गोयल का नाम सबसे आगे चल रहा है. गोयल सीएम के करीबी अफसरों में शुमार हैं, हालांकि उन्हें लेकर विपक्ष हमलावर रहता है.
ये नाम भी रेस में शामिल
मुख्य सचिव पद की रेस में कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार और राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार द्वितीय के नाम भी चर्चा में हैं, लेकिन संभावना कम मानी जा रही है. केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर तैनात देवेश चतुर्वेदी को भी एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है. मैनेजमेंट के माहिर माने जाने वाले चतुर्वेदी केंद्र और प्रदेश के बीच बेहतर तालमेल का उदाहरण हैं.