23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Encounter : यूपी में देर रात मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर

UP Encounter : बुधवार देर रात यूपी के हापुड़ में पुलिस एनकाउंटर में लॉरेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार मारा गया. वह गाजियाबाद के लोनी का निवासी था. मुठभेड़‍ के दौरान उसका साथी फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. नवीन की तलाश कई दिनों से पुलिस को थी. इस बीच उसके लोकेशन का पता चला.

UP Encounter : बुधवार देर रात यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में एक अपराधी को मार गिराया. अपराधाी लॉरेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार था जिसे पुलिस ने ढेर कर दिया. नवीन गाजियाबाद के लोनी का निवासी था और यूपी व दिल्ली में उस पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. वह मकोका के केस में वांटेड था. मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान और दिल्ली पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया.

मृतक की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई

पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी. घायल अपराधी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई, जो लॉरेंस गैंग का एक्टिच मेंबर था. वह दिल्ली के फर्श बाजार थाने में दर्ज हत्या और मकोका के मामले में फरार था. नवीन हाशिम बाबा के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देता था. दो राज्यों की पुलिस और एसटीएफ की टीमें उसकी तलाश में थीं.

मुठभेड़ के दौरान नवीन का साथी फरार

बुधवार को अपराधी की लोकेशन हापुड़ में मिली, जिसके बाद पुलिस ने आनंद विहार कॉलोनी में उसे रोकने की कोशिश की. रुकने के बजाय उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और वह घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई. मुठभेड़ के दौरान उसका साथी फरार हो गया.

गाजियाबाद के लोनी निवासी बदमाश नवीन कुमार पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका समेत करीब 20 संगीन मामले दिल्ली और यूपी में दर्ज हैं. दिल्ली के दो मामलों में उसे कोर्ट से सजा भी मिल चुकी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel