UP Free Bus Service: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक में एक अहम घोषणा की. उन्होंने कहा कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रदेश की माताओं और बहनों को रोडवेज (UPSRTC) और सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
नगरीय और ग्रामीण रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस दौरान नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सभी डिपो को अलर्ट मोड पर रखा गया है और बसों की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जा रही है.
यात्रा में न हो कोई बाधा, ट्रैफिक व्यवस्था भी रहेगी चुस्त
रक्षाबंधन के समय होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सीएम ने यातायात पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बस स्टॉप और प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारु बना रहे, ताकि महिलाओं को बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा मिले.
हर साल मिलती है यह सुविधा, महिलाओं में उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में रक्षाबंधन पर हर साल महिलाओं को फ्री यात्रा की यह परंपरा जारी है. इस बार यह सुविधा लगातार तीन दिन तक दी जाएगी, जिससे लाखों बहनों को अपने भाइयों से मिलने का अवसर मिलेगा, वो भी बिना किसी किराए के.
सीएम योगी की इस घोषणा से रक्षाबंधन का त्योहार हर साल महिलाओं के लिए और भी खास हो जाता है. यह निर्णय न सिर्फ महिलाओं की सुविधा को प्राथमिकता देने वाला है, बल्कि प्रदेश सरकार के नारी सशक्तिकरण और संवेदनशील प्रशासन के दृष्टिकोण को भी दर्शाता है.