23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: गाजीपुर से भदोही तक, 8 जिलों में जल्द होगा आयुष अस्पतालों का निर्माण

UP News: उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में 50-बेड के आयुष अस्पताल बनाए जाएंगे. हर अस्पताल पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे. टेलीमेडिसिन, पंचकर्म केंद्र और डिजिटल सेवाएं भी विकसित की जाएंगी. 2025-26 के लिए 651 करोड़ की आयुष कार्ययोजना मंजूर हुई.

UP News: उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में जल्द ही 50 बेड के एकीकृत आयुष अस्पतालों का निर्माण होगा. शुक्रवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेशनल आयुष मिशन की 11वीं शासी निकाय की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.

इन जिलों में बनेगा 8 आयुष अस्पताल

यूपी के जिन जिलों में 50 बेड के आयुष अस्पतालों का निर्माण होना है, उनमें गाजीपुर, चित्रकूट, भदोही, महाराजगंज, फिरोजाबाद, सीतापुर, बहराइच और चंदौली शामिल है. बैठक में राज्य की 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना पर भी सहमति बनी, जिसमें कुल 65181.20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए. इसमें से 51970.27 लाख रुपये आयुष सेवाओं के विस्तार पर खर्च होंगे, जबकि आयुष शिक्षा संस्थानों के लिए 8617.10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

हर आयुष अस्पताल के लिए 15 करोड़ रुपये

नई योजना के तहत प्रत्येक 50 बेड के आयुष अस्पताल पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, आकांक्षी जिलों में 32 नए आयुष औषधालय भी स्थापित होंगे, जिनमें से हर एक पर 30 लाख रुपये का व्यय प्रस्तावित है.

टेलीमेडिसिन हब और पंचकर्म केंद्र भी होंगे स्थापित

लखनऊ और गोरखपुर में टेलीमेडिसिन हब के साथ-साथ लखनऊ में छह पंचकर्म और योग केंद्र भी बनाए जाएंगे, जिससे आयुष सेवाओं में डिजिटल और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा.

डिजिटल सशक्तिकरण पर दो करोड़ खर्च

आयुष सेवाओं को डिजिटल रूप से मजबूत करने के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से विशेष सॉफ्टवेयर भी विकसित किया जाएगा, जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel