UP News: भदोही के एक निजी अस्पताल में कार्यरत दलित नर्स के साथ कथित छेड़खानी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां अस्पताल परिसर में एंबुलेंस ड्राइवर ने नर्स के साथ छेड़खानी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
नर्स के साथ की मारपीट
पुलिस के मुताबिक, घटना 5 जून की है, जब 22 वर्षीय पीड़िता अस्पताल परिसर में अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. इस दौरान एंबुलेंस ड्राइवर रोहित उर्फ मोहित रामपुर घसकरी निवासी वहां पहुंचा और युवती से छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने नर्स के साथ मारपीट की और उसे जमीन पर पटक दिया.
यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों ने काटे 52 हजार से ज्यादा लोग, नोएडा में दहशत का माहौल
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि नर्स की चीख-पुकार सुनकर अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को वहां से भगा दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 76 (जानबूझकर हमला), 352 (अपमानजनक व्यवहार) और 115(2) (शारीरिक नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.