24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मांतरण का धंधा! जाति के हिसाब से रेट, 100 करोड़ की फंडिंग… छांगुर बाबा गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ कि बाबा नाबालिगों सहित सैकड़ों लोगों को पैसे और पद का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराता था. विदेशी फंडिंग के भी सबूत मिले हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. अवैध रूप से लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबा पर नाबालिगों सहित कई लोगों को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप है.

खुद को बताता था सूफी संत

पुलिस के मुताबिक, बलरामपुर के उतरौला निवासी छांगुर बाबा खुद को सूफी संत जमालुद्दीन बताकर प्रचारित करता था. एसटीएफ की जांच में सामने आया कि बाबा न सिर्फ लोगों को पद और पैसे का लालच देता था, बल्कि अलग-अलग जाति के लिए धर्म परिवर्तन का अलग-अलग रेट भी तय कर रखा था.

100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग का खुलासा

एसटीएफ की जांच में इस पूरे नेटवर्क के पीछे बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आई है. अधिकारियों के मुताबिक, छांगुर बाबा के करीब 40 बैंक खाते सक्रिय हैं, जिनमें विदेशों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग ट्रांसफर होने के प्रमाण मिले हैं.

एडीजी ने दी जानकारी

एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि इस पूरे मामले में एटीएस भी गहन जांच कर रही है. छांगुर बाबा द्वारा नाबालिगों सहित सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कराए जाने की पुष्टि हुई है. विदेशी फंडिंग, फर्जी पहचान और लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel