UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. अवैध रूप से लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबा पर नाबालिगों सहित कई लोगों को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप है.
खुद को बताता था सूफी संत
पुलिस के मुताबिक, बलरामपुर के उतरौला निवासी छांगुर बाबा खुद को सूफी संत जमालुद्दीन बताकर प्रचारित करता था. एसटीएफ की जांच में सामने आया कि बाबा न सिर्फ लोगों को पद और पैसे का लालच देता था, बल्कि अलग-अलग जाति के लिए धर्म परिवर्तन का अलग-अलग रेट भी तय कर रखा था.
100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग का खुलासा
एसटीएफ की जांच में इस पूरे नेटवर्क के पीछे बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आई है. अधिकारियों के मुताबिक, छांगुर बाबा के करीब 40 बैंक खाते सक्रिय हैं, जिनमें विदेशों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग ट्रांसफर होने के प्रमाण मिले हैं.
एडीजी ने दी जानकारी
एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि इस पूरे मामले में एटीएस भी गहन जांच कर रही है. छांगुर बाबा द्वारा नाबालिगों सहित सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कराए जाने की पुष्टि हुई है. विदेशी फंडिंग, फर्जी पहचान और लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.