22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी का संकल्प, अब हर गरीब के पास होगी दुधारू गाय

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें 'मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना' के तहत एक-एक दुधारू गाय प्रदान की जाए.

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पशुपालन और दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कई अहम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें ‘मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना’ के तहत एक-एक दुधारू गाय प्रदान की जाए. इससे न केवल इन परिवारों को दूध के जरिए पोषण मिलेगा, बल्कि गोसेवा का पुण्य भी मिलेगा.

गाय के गोबर से पेंट होगा सरकारी भवन

दरअसल, रविवार को पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी. इसी बैठ में सीएम योगी (CM Yogi) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निराश्रित गोवंश संरक्षण केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उचित कदम उठाएं. इसके अलावा, गोबर से बनाए गए प्राकृतिक पेंट का सरकारी भवनों में इस्तेमाल किया जाए. इसके लिए इस तरह के पेंट तैयार करने वाले प्लांटों की संख्याओं में इजाफा किया जाए.

यह भी पढ़ें- Dream 11: 39 रुपये की टीम, 4 करोड़ की जीत, किसान का बेटा बना करोड़पति

देशी नस्ल की गायों के बीच कराई जाएगी प्रतियोगिता

सीएम योगी ने बैठक में यह भी निर्देश दिया कि मंडल स्तर पर देशी नस्ल की गायों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए. जिसके बाद बेहतर कार्य कर रहे गो आश्रय स्थलों की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाए. इसी तरह गौ आधारित उत्पाद तैयार करने वाली संस्थाओं के बीच भी प्रतियोगिता आयोजित कराए जाने की बात कही. बैठक में सीएम योगी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 7,693 गो आश्रय स्थलों में लगभग 11.49 लाख गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है. इन स्थलों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जा रही है और नियमित निरीक्षण भी हो रहा है.

यह भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में तबादलों की बयार, 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

आश्रय स्थलों में केयर टेकर की कराई जाए व्यवस्था

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह भी दिशानिर्देश दिया है कि गो आश्रय स्थलों में केयर टेकर की नियुक्ति सुनिश्चित की जाने की आवश्यकता है. ऐसे में उन्हें समय पर वेतन का भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इसके अलावा, भूसा बैंक की स्थापना हो और पशुओं के लिए पानी, हरा चारा तथा चोकर की पर्याप्त व्यवस्था भी कराई जाए. साथ ही आश्रय स्थलों में पशुओं की सेहत की निगरानी के लिए समय-समय पर पशु चिकित्सकों की जांच कराई जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- PDA एकजुट, जाति जनगणना में नहीं होने देंगे धोखा; अखिलेश यादव का बयान

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel