22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया का खतरनाक क्रेज, रेलवे पटरियों पर ‘फायर स्टंट’, आरोपी गिरफ्तार

UP News: रेलवे प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को गंभीर खतरा बताया है और चेताया कि पटरियों के आसपास किसी भी प्रकार का गैरकानूनी स्टंट न केवल कानूनन अपराध है.

UP News: सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक तीन युवकों को जेल की सलाखों तक ले गई. दरअसल, हापुड़ के चंदसारा रेलवे लाइन पर बाइक के टायर में पेट्रोल डालकर आग लगाकर खतरनाक स्टंट किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आ गई.

तीनों आरोपी गिरफ्तार

रेलवे मुख्यालय मुरादाबाद से वीडियो मिलने के बाद हापुड़ RPF ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में देखा गया कि युवक रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए पटरियों को भी नुकसान पहुंचा रहे थे.

यह भी पढ़ें- UP News: किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, MSP पर खरीदी जाएंगी ये फसलें, केंद्र से मिली हरी झंडी

यह भी पढ़ें- हमीरपुर से फलस्तीन तक मदद का सफर, NGO के जरिए भेजी गई राशि पर खुफिया जांच

संबंधित धाराओं में मामला दर्ज

गिरफ्तार युवकों की पहचान तरुण गोस्वामी (22), शाहिर (22) और शहजाद (22) के रूप में हुई है, जो मेरठ जिले के फफूंडा गांव के रहने वाले हैं. बाइक नंबर के जरिए इनकी पहचान की गई. RPF ने हापुड़ थाने में रेलवे एक्ट की धारा 385/25 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया और तीनों को जेल भेज दिया.

यात्रियों के लिए सुरक्षा का खतरा

रेलवे प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को गंभीर खतरा बताया है और चेताया कि पटरियों के आसपास किसी भी प्रकार का गैरकानूनी स्टंट न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है.

यह भी पढ़ें- गाजी मियां की दरगाह के पास कुंड को लेकर मचा सियासी घमासान, MP आनंद गोंड ने ASI सर्वे की रखी मांग

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel