UP News: भारतीय रेलवे देश की ‘लाइफलाइन’ मानी जाती है. ट्रेन के जरिए हर दिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. रेलवे से जुड़ी कई ऐसी अनोखी बातें और स्टेशन हैं, जिनके बारे में जानना दिलचस्प होता है. आज इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में अनोखी बात बताई गई है, जिसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यूपी में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो कि एक समय में दो जिलों में रुकती है. यानी की ट्रेन का आधा हिस्सा एक जिले में और दूसरा हिस्सा एक मिले खड़ा रहता है.
ये है अनोखा स्टेशन
यह अनोखा रेलवे स्टेशन यूपी के कानपुर देहात जिले में स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन है. यहां ट्रेन जब रुकती है तो उसका आधा हिस्सा कानपुर देहात में और आधा हिस्सा औरैया जिले में खड़ा रहता है. यानी एक ही समय में ट्रेन दो जिलों में खड़ी होती है.
यह भी पढ़ें- बेटियों के सपनों को मिलेंगे पंख… कन्या सुमंगला योजना का ऐसे उठाएं फायदा, जानें पात्रता के नियम
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की हलचल तेज, इस दिन से शुरु होगा मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया
एक्स्प्रेस से लेकर रुकती है पैसेंजर ट्रेन
इस स्टेशन की प्रशासनिक व्यवस्था भी दिलचस्प है. स्टेशन का कार्यालय कानपुर देहात जिले में आता है, जबकि इसका प्लेटफॉर्म औरैया जिले की सीमा में स्थित है. पहले इस स्टेशन पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें रुकती थीं, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब यहां फरक्का एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का भी ठहराव होता है.
यूपी में है सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. वहीं, उत्तर प्रदेश देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां सबसे बड़ा रेल नेटवर्क फैला हुआ है. यहां कुल 9077.45 किलोमीटर लंबा रेलवे नेटवर्क है और लाखों लोग प्रतिदिन ट्रेन से सफर करते हैं.