22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी ट्रेन एक जिले में, आधी दूसरे में… यूपी का ये है अनोखा स्टेशन

UP News: भारतीय रेलवे से जुड़े कई ऐसे रोचक स्टेशन हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसा ही एक स्टेशन है, जिसकी खासियत जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. यहां ट्रेन एक साथ दो जिलों में रुकती है.

UP News: भारतीय रेलवे देश की ‘लाइफलाइन’ मानी जाती है. ट्रेन के जरिए हर दिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. रेलवे से जुड़ी कई ऐसी अनोखी बातें और स्टेशन हैं, जिनके बारे में जानना दिलचस्प होता है. आज इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में अनोखी बात बताई गई है, जिसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यूपी में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो कि एक समय में दो जिलों में रुकती है. यानी की ट्रेन का आधा हिस्सा एक जिले में और दूसरा हिस्सा एक मिले खड़ा रहता है.

ये है अनोखा स्टेशन

यह अनोखा रेलवे स्टेशन यूपी के कानपुर देहात जिले में स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन है. यहां ट्रेन जब रुकती है तो उसका आधा हिस्सा कानपुर देहात में और आधा हिस्सा औरैया जिले में खड़ा रहता है. यानी एक ही समय में ट्रेन दो जिलों में खड़ी होती है.

यह भी पढ़ें- बेटियों के सपनों को मिलेंगे पंख… कन्या सुमंगला योजना का ऐसे उठाएं फायदा, जानें पात्रता के नियम

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की हलचल तेज, इस दिन से शुरु होगा मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया

एक्स्प्रेस से लेकर रुकती है पैसेंजर ट्रेन

इस स्टेशन की प्रशासनिक व्यवस्था भी दिलचस्प है. स्टेशन का कार्यालय कानपुर देहात जिले में आता है, जबकि इसका प्लेटफॉर्म औरैया जिले की सीमा में स्थित है. पहले इस स्टेशन पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें रुकती थीं, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब यहां फरक्का एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का भी ठहराव होता है.

यूपी में है सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. वहीं, उत्तर प्रदेश देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां सबसे बड़ा रेल नेटवर्क फैला हुआ है. यहां कुल 9077.45 किलोमीटर लंबा रेलवे नेटवर्क है और लाखों लोग प्रतिदिन ट्रेन से सफर करते हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel