27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालु की सांसें अटकीं, बंदर ले भागा हीरे से भरा बैग, 8 घंटे बाद पुलिस ने किया बरामद

UP News: ओ सदर संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बैग को बंदर से सुरक्षित बरामद कर लिया. खास बात यह है कि बैग में आभूषण सुरक्षित थे.

UP News: वृंदावन में शुक्रवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली है. जहां एक बंदर श्रद्धालु से हीरे के आभूषणों से भरा हुआ बैग छीनकर भाग गया. बताया जा रहा है कि हीरे की कीमत 20 लाख रुपए है, जिससे श्रद्धालु काफी तनाव में आ गया. उसने बंदर को लुभाने के कई प्रयास किए, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, लेकिन जब वह नाकाम रहा तो पुलिस को सूचना दी.

मंदिर परिसर से बैग ले भागा बंदर

दरअसल, शुक्रवार को अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ वृंदावन दर्शन को आए थे. इस दौरा जब श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी मंदिर परिसर के बाहर एक बंदर ने अचानक उनके हाथ से बैग छीन लिया. बैग में हीरे के कीमती आभूषण थे.

यह भी पढ़ें- ‘प्रतिबंधित पशु कटेंगे तो मुसलमान…’ बकरीद पर BJP मंत्री का विवादित बयान, देखें वीडियो

लुभाने पर नहीं माना तो बुलाई पुलिस

घबराए अभिषेक ने स्थानीय लोगों की मदद ली और बंदर को फलों और फ्रूटी से लुभाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नाकाम रही. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सीओ सदर संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बैग को बंदर से सुरक्षित बरामद कर लिया. खास बात यह है कि बैग में आभूषण सुरक्षित थे.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel