UP News: उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है. राज्य सरकार की तरफ से लैब टेक्नीशियनों के वेतनमान को 2800 से बढ़ाकर 4200 रुपये किए जाने के फैसले से प्रदेश भर में कार्यरत सैकड़ों लैब टेक्नीशियनों को बड़ा लाभ मिलेगा.
वेतनाम बढ़ाने के लिए की गई थी मांग
उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव और प्रवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि लैब टेक्नीशियनों के वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग काफी समय से शासन और सरकार के समक्ष रखी जा रही थी. वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों के आधार पर मुख्य सचिव की समिति की सिफारिश के अनुरूप लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 (ग्रेड वेतन ₹4200) के रूप में एक नया स्तर तय किया गया है. यह पद 50 फीसदी सीधी भर्ती और 50 फीसदी पदोन्नति के माध्यम से लैब टेक्नीशियनों से भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर पुलिस की वैन हादसे का शिकार, 4 पुलिस और 1 कैदी की मौत
यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर
वेतनाम में हुआ बदलाव
वेतन समिति 2016 की सिफारिशों और मुख्य सचिव की समिति के अनुमोदन के तहत, वर्तमान में प्रचलित चार स्तरीय ढांचे को अब तीन स्तरीय ढांचे में परिवर्तित किया जा रहा है. इस नए ढांचे के अंतर्गत, लैब टेक्नीशियन का ग्रेड पे ₹2800, लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 का ग्रेड पे ₹4200 और सीनियर लैब टेक्नीशियन का ग्रेड पे ₹4600 निर्धारित किया गया है. संस्तुतियों के अनुमोदन के बाद चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन संवर्ग में वेतन लेवल-5 (₹29200-₹92300) के पदों का सृजन भी किया जाएगा.
लैब टेक्नीशियन वेतन बैंड-1 (ग्रेड पे ₹2800) और वेतन लेवल-5 (₹29200-₹92300) के पदों पर पदोन्नति के लिए वर्तमान में पोषक संवर्ग से 25% पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने की व्यवस्था जारी रहेगी, जब तक कि उस संवर्ग में कार्यरत अंतिम कर्मचारी सेवा में रहेगा. इसके बाद इन पदों को पूरी तरह से (100%) सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा.
सीएम योगी का किया धन्यवाद
उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, प्रदेश महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार, संप्रेक्षक एके मौर्या, महेश प्रसाद, राजेश चौधरी सहित अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और शासन के समस्त अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बनेगी दुनिया की सबसे तेज मिसाइल, इस दिन होगा BrahMos Missile प्लांट का उद्घाटन