26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDA ही नहीं INDIA में भी फूट! अजय राय ने अखिलेश यादव को दिया झटका, अकेले लड़ेंगे पंचायत चुनाव

UP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव से पहले NDA से लेकर INDI एलायंस में शामिल पार्टियां अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दी हैं, जिससे दोनों गठबंधन में टूट के आसार नजर आ रहे हैं.

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में होगा. लेकिन उससे पहले साल 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है, जो कि राजनीतिक पार्टियों के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में यूपी की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. पंचायत चुनाव से पहले NDA से लेकर INDI एलायंस में शामिल पार्टियां अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दी हैं, जिससे दोनों गठबंधन में टूट के आसार नजर आ रहे हैं. NDA के सहयोगी दलों के बाद अब कांग्रेस ने भी पंचायत चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की हुंकार भर दी है.

कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी. पार्टी सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी. अजय राय ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन जुट गई है. ऐसे में संगठन अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में मौका देगी.

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 26 घायल

यह भी पढ़ें- मायावती ने खाली किया लुटियंस दिल्ली का सरकारी बंगला, सामने आई वजह

अखिलेश यादव को कांग्रेस का झटका

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन की थी. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का मकसद स्थानीय नेतृत्व और संगठन को बढ़ाने का प्रयास है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस अखिलेश यादव को तगड़ा झटका दे सकती है.

NDA के सहयोगी दल भी अकेले लड़ेंगे चुनाव

दूसरी तरफ NDA के सहयोगी पार्टियां अनुप्रिया पटेल की अपना दल (S), संजय निषाद की निषाद पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी पंचायत चुनाव अपने बलबूते लड़ने का ऐलान किया है. तीनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि पंचायत चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. ऐसे में चाहे INDI एलायंस हो या NDA सभी के सहयोगी दल अपने-अपने स्तर से चुनाव लड़ने के लिए कमर कस लिए हैं.

कब होगा पंचायत चुनाव?

उत्तर प्रदेश में कुल 57,691 ग्राम पंचायतें, 826 विकास खंड (ब्लॉक) और 75 जिला पंचायतें हैं. संभावना है कि इन पंचायतों के त्रिस्तरीय चुनाव आगामी जनवरी-फरवरी 2026 में कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियों का आगाज कर दिया है. चुनावी प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है और मतपेटियों की खरीद के लिए ई-टेंडर जारी किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में बड़ी पहल, योगी सरकार ने विवाह योजना में जोड़ा सिंदूरदान, दोगुनी हुई मदद राशि

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel