26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब घर के बाहर पार्किंग पर लगेगा शुल्क, यूपी के 17 शहरों में नई व्यवस्था लागू, जानें दरें

UP Parking New Rules: योगी सरकार की कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद नगर विकास विभाग ने यूपी नगर निमग (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन ) नियमावली-2025 (UP Parking New Rules 2025) अधिसूचना जारी कर दी है.

UP Parking New Rules: अगर घर में पार्किंग की जगह नहीं है और बाहर गाड़ी पार्क करते हैं, तो अब आपको पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा. हालांकि, यह व्यवस्था प्रदेश के सिर्फ 17 जिलों में ही लागू होगी. नगर निगम प्रशासन की तरफ से रात में गाड़ियों की पार्किंग के लिए जमीन का आरक्षित करेगी. साथ ही भीड़ वाले शहरों में जाम की समस्या को देखते हुए त्योहारों और मेलों के दौरान फ्लाई ओवर के नीचें पार्किंग की वैकल्पिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी

योगी सरकार की कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद नगर विकास विभाग ने यूपी नगर निमग (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन ) नियमावली-2025 (UP Parking New Rules 2025) अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसे में 17 जिलों में गाड़ियों को घर के पार्क करने के लिए लोगों को शुल्क देना पड़ेगा. इसके लिए सरकार ने पार्किंग दरों का भी निर्धारण कर दिया है. हालांकि, हरियाली वाली जगहों पर पार्किंग के लिए ठेका नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें- UPMRC: क्या है IBS सुविधा? जिससे अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में बेहतर होगी नेटवर्क कनेक्टिविटी

यह भी पढ़ें- क्या अब विदेश नहीं जा पाएंगे राहुल गांधी? नागरिकता विवाद में दाखिल हुई नई याचिका

किन जिलों में लागू होगी सुविधा

यह सुविधा राजधानी लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, फिरोजाबाद, बरेली, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, शाहजहांपुर और सहारनपुर जैसे शहरों में पहले चरण में शुरू की जाएगी. इसके लिए संबंधित नगर निगमों में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें सहायक अभियंता को सदस्य सचिव नियुक्त किया जाएगा. यह समिति 90 दिनों के भीतर संभावित पार्किंग स्थलों की सूची तैयार करेगी. साथ ही PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत पार्किंग सुविधाएं विकसित करने के लिए लाइसेंस भी जारी किया जाएगा.

10 लाख की कम आबादी वाले शहरों की पार्किंग दरें

समय अवधिदोपहिया वाहनचारपहिया वाहन
1 घंटा₹5₹10
2 घंटा ₹10₹20
24 घंटे₹40₹80
मासिक पास₹600₹1200

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में पार्किंग दरें

समय अवधिदोपहिया वाहनचारपहिया वाहन
1 घंटा₹7₹15
2 घंटा₹15₹30
24 घंटे ₹57₹120
मासिक पास₹855₹1800

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 2 IAS, 18 PCS अफसर के तबादले

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel