26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या यूपी को मिलेगी पहली महिला DGP? रेस में कई दिग्गज IPS अधिकारी

UP Police DGP: मई के आखिर में यूपी के 3 डीजी रैंक के वरिष्ठ IPS अधिकारी रिटायर होने वाले हैं, जिनमें DGP प्रशांत कुमार, DG जेल पीवी रामाशास्त्री और DG टेलीकॉम संजय एम तरड़े शामिल हैं.

UP Police DGP: यूपी में पुलिस विभाग के नए प्रमुख को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि मौजूदा DGP प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उनके बाद प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था की कमान किसे सौंपी जाएगी. हालांकि, गृह विभाग की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच कई संभावित अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं, जिनमें से किसी एक को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है.

डीजी रैंक के 3 अधिकारी होंगे रिटायर

दरअसल, मई के आखिर में यूपी के 3 डीजी रैंक के वरिष्ठ IPS अधिकारी रिटायर होने वाले हैं, जिनमें DGP प्रशांत कुमार, DG जेल पीवी रामाशास्त्री और DG टेलीकॉम संजय एम तरड़े शामिल हैं. इनके सेवानिवृत्त होने के बाद IPS अधिकारियों की सीनियरिटी लिस्ट में बदलाव होना तय है. खास तौर पर डीजीपी प्रशांत कुमार के रिटायरमेंट के बाद इस पद के लिए नए नामों पर चर्चा तेज हो गई है. इस दौड़ में सबसे आगे दलजीत सिंह चौधरी का नाम बताया जा रहा है, जबकि अतुल शर्मा और राजीव कृष्ण को भी मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: एक ई-रिक्शे में 20 सवारी, पागल ड्राइवर! लापरवाही की सारी हदें पार, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, 12 प्रमुख सर्किट्स पर बनेगी इंटरनेशनल लेवल की फिल्में, 10 भाषाओं में होगी डबिंग

इन नामों की कवायद तेज

वर्तमान में दलजीत सिंह चौधरी BSF में डीजी के पद पर तैनात हैं, जबकि आलोक शर्मा SPG के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. दोनों अधिकारियों की रियायरमेंट होने में अभी छह महीने से ज्यादा का समय बाकी है. दूसरी ओर, राजीव कृष्ण इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ ही विजिलेंस के निदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इनके भी रिटायरमेंट में अभी करीब 4 साल का समय बाकी है.

महिला DG के नाम पर भी चर्चा तेज

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की दौड़ में डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है. उनका कार्यकाल अभी छह महीने से ज्यादा बाकी है. अगर राज्य सरकार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपती है, तो वह प्रदेश की पहली महिला डीजीपी बनने का इतिहास रच सकती हैं. तिलोत्तमा वर्मा ने लंबे समय तक CBSE में सेवाएं दी हैं. उनके पति आशीष गुप्ता भी यूपी कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं और वरिष्ठता सूची में उनका नाम शीर्ष पर है. हालांकि, उन्होंने पिछले महीने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन कर दिया है.

यह भी पढ़ें- 69,000 अध्यापक भर्ती में EWS कोटे को नहीं मिलेगा लाभ, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel