26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी सरकार पर हमला: बोले 24 घंटे में 13 हत्याएं, ये है सरकार की नाकामी का सबूत

UP POLITICS: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज है और योगी सरकार अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है. उन्होंने शैलेंद्र मौर्य हत्याकांड को सरकार की नाकामी का उदाहरण बताया और न्याय में भेदभाव का आरोप लगाया.

UP POLITICS: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में तीन दिन पहले हुए शैलेंद्र मौर्य हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया.

“सरकार निकम्मी, प्रदेश में जंगलराज”

पत्रकारों से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, प्रदेश में अब पूरी तरह जंगलराज कायम हो गया है. 24 घंटे में 13 हत्याएं इस बात का प्रमाण हैं कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपराधियों के सामने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं.

“न्याय में भेदभाव, दलित-पिछड़ों पर अत्याचार”

पूर्व मंत्री ने कहा कि योगी सरकार न्याय देने में भेदभाव कर रही है. “अगर कोई दलित, पिछड़ा या अल्पसंख्यक व्यक्ति अन्याय का शिकार होता है, तो एफआईआर लिखवाने में भी पुलिस आनाकानी करती है. यह कानून व्यवस्था का मजाक नहीं तो और क्या है?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में 90 प्रतिशत हत्यारे एक विशेष जाति से आते हैं और उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.

“भाजपा सरकार ने सपा के गुंडाराज को भी पीछे छोड़ा”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “भाजपा सरकार ने सपा के गुंडाराज को भी पीछे छोड़ दिया है. आज पुलिस, माफिया और गुंडों के बीच साठगांठ साफ दिखाई दे रही है. शैलेंद्र मौर्य के मामले में भी पुलिस को पहले ही सूचना मिल गई थी, अगर समय रहते कार्रवाई होती तो उसकी हत्या रोकी जा सकती थी.”

“योगी सरकार पूरी तरह फेल है”

स्वामी प्रसाद ने दो टूक कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है. “आज प्रदेश का आम नागरिक असुरक्षित है. अपराधी खुलेआम घूूम रहे हैं और सरकार केवल भाषण देने में व्यस्त है.”

जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे

स्वामी प्रसाद मौर्य के इन बयानों से एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बहस छिड़ गई है. सवाल उठता है कि जब अपराधियों पर लगाम नहीं लगेगी और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा, तो आम जनता की सुरक्षा किसके भरोसे रहेगी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel